सरवाड़/अजमेर
जन आधार योजना के तहत जन आधार 2.0 पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण मंगलवार को पंचायत समिति सरवाड़ में आयोजित किया गया। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक एवं अतिरिक्त जिला जन आधार योजना अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी के निर्देशन पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी लोकेश शास्त्री द्वारा जन आधार योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। जन आधार पोर्टल 2.0 में किए गए नवीनतम संशोधनों की प्रेजेन्टेशन के माध्यम से ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी एवं जन आधार योजना से जुड़े कार्मिकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसमें आमजन स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से जन आधार में नामांकन, नए सदस्यों को जोड़ना बैंक डीटेल में अद्यतन कर सकते है। ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में जन आधार में क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा डुप्लीकेट नाम, मुखिया परिवर्तन, साथ ही एनपीसीआई के माध्यम से बैंक खातों का सत्यापन करने की सुविधा भी जन आधार पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई।
नवीन नामांकन हेतु बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है,
ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रथम स्तरीय सत्यापन सही दस्तावेज अपलोड होने के उपरांत ही करे
प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में द्वितीय सत्यापन जो पूर्व में विकास अधिकारी पंचायत समिति के द्वारा किया जाता था वह अब ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारीयों को करने के लिए नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त अधिकारीगण एवं कार्मिकों को जन आधार पोर्टल 2.0 की नई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरवाड़ ब्लॉक के प्रथम स्तरीय सत्यापन करता के रूप में समस्त ग्राम विकास अधिकारी, नगरीय क्षेत्र के प्रथम स्तरीय कार्मिक एवं कार्यालय कार्मिक शिवानी, संजय मीणा , रामप्रसाद शर्मा उपस्थित रहे।
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment