जबलपुर मध्य प्रदेश
थाना प्रभारी ग्वारीघाट सुभाषचंद बघेल ने बताया कि आज दिनांक 22-7-25 की दोपहर में मुखबिर से सूचना मिली कि ललपुर गैस एजेन्सी के पहले खाली पड़े मैदान में अवैध रेत स्टाक से अवैध रूप से टेªक्टर ट्राली में रेत परिवहन की जा रही है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ललपुर रोड पर मुखबिर द्वारा बताया हुआ टेªक्टर जिसमें ट्राली लगी हुयी थी आते दिखा, टेªक्टर चालक पुलिस को देखकर टेªक्टर को तेजी से चलाते हुये भगाने लगा जिसे घेराबंदी कर रोका चालक ने पूछताछ पर अपना नाम नीलू ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी पंडित डेयरी के सामने ग्वारीघाट बताया, ट्राली में भरी रेत के संबंध में पूछताछ करने पर ललपुर ग्वारीघाट निवासी अर्पित यादव पिता जगदीश यादव के कहने पर नर्मदा नदी के ललपुर घाट के रेत को अवैध रूप से निकाल कर टेªक्टर ट्राली में भरकर पीएचई के पहले पड़े खाली मैदान में स्टाक किया है उसी स्टाक से अवैध रूप से टेªक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 6025 में ट्राली में रेत भरकर ले जाना बताया, आरोपी अर्पित यादव की तलाश सम्भावित स्थान पर की नहीं मिला। आरोपी नीलू ठाकुर के कब्जे से टेªक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 303(2), 317(5), 3(5) बीएनएस तथा 21(4) खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी अर्पित यादव की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- टेªक्टर ट्राली में अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले आरोपी टेªक्टर चालक को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर पाण्डे, प्रधान आरक्षक चंद्रभान, आरक्षक गोपेश, संदीप पाण्डे, प्रधान आरक्षक चालक सी.पी.दुबे की सराहनीय भूमिका रही।
चेतन तिवारी शानू
जिला ब्यूरो जबलपुर
Leave a comment