मंदसौर 15 जुलाई 25/ जिला आबकारी अधिकारी मंदसौर ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के आदेशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री बद्रीलाल दांगी के मार्गदर्शन में श्री कर्मेन्द्र सावले आबकारी उप निरीक्षक वृत मंदसौर द्वारा मंदसौर जिले के अफजलपुर में एक रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर देशी मदिरा, विदेशी मदिरा एवं बीयर की कुल मात्रा 23 पेटी 249 बल्क लीटर बरामद की गई। जिसे जप्त कर आरोपी नैनसिंह पिता ओंकारसिंह गुर्जर निवासी ग्राम गुदीयाना को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रकरण में जप्त मदिरा एवं वाहन का अनुमानित बाजार मुल्य 87 हजार रूपये है। आरोपी नैनसिंह गुर्जर द्वारा प्रकरण में जप्त मदिरा जितेन्द्र उर्फ जीतू बना निवासी अफजलपुर से लाना बताया गया। कार्यवाही में आरक्षक श्री केशव मेड़तवाल, आरक्षक श्री अंकित निनामा एवं आरक्षक श्री सिद्धार्थ गुप्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या
Leave a comment