मंदसौर 15 जुलाई 25/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 89 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदसौर जिले के अमलावद निवासी आवेदक राजेश एवं दिनेश ने खेत का रास्ता खुलवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मंदसौर को निर्देश रास्ता खुलवाने की कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के किशोरपुरा की रामकन्याबाई ने खेत पर कब्जे के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार सुवासरा को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के सनावदा निवासी आवेदक गोविंदसिंह ने भूमि सिमांकन संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मल्हारगढ़ को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के भैसोदामंडी निवासी आवेदक दिनेश कुमार ने निजी भुमी पर खनन के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान मकान हेतु प्लॉट आवंटन, बीमा राशी का भुगतान, पीएम किसान सम्मान निधी, पेंशन प्रकरण, पीएम आवास योजना में घर बनवाने इत्यादि तरह-तरह के आवेदन आये।
रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या
Leave a comment