सरवाड़/अजमेर
भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल खटीक के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समाज के निर्माण में गुरुओं का योगदान बहुत ही बहुमूल्य है। हर युग में गुरुओं ने अपने त्याग और तपस्या और ज्ञान से समाज को सदा ही सही राह दिखाई है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गणगौरी चौक गोपाल बावड़ी में श्री श्री 108 महंत राम मूर्ति दास जी महाराज का साफा, शॉल, फूल माला , श्रीफल भेंट कर स्वागत सत्कार किया व सभी आगुन्तक राम मूर्ति दास महाराज से आशीर्वाद लिया इस अवसर पर अजमेर देहात जिला कार्यकारिणी सदस्य कुशल किशोर सोनी मंडल महामंत्री कैलाश घारू, मंडल महामंत्री सज्जन सिंह जोधा, मंडल प्रवक्ता मुकुट बिहारी शर्मा, मंडल मंत्री महेश भटनागर भाजपा कार्यकर्ता अरविंद तापड़िया राहुल अरोड़ा, राहुल माली आदि ने महाराज श्री का आशीर्वाद लिया। तथा इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया।
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment