- Share
- देहरादून में गोल्ड जीतकर लौटे अयान ख्वाजा का रायपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत&url=https://policewala.org.in/?p=44388" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- देहरादून में गोल्ड जीतकर लौटे अयान ख्वाजा का रायपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत https://policewala.org.in/?p=44388" target="_blank" rel="nofollow">
सम्पूर्ण भारत मे सबसे अधिक अंक प्राप्त कर अयान ख्वाजा ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर गोल्ड मैडल जीता
देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल 2025 की 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में हाइएस्ट स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल जीतने वाले छत्तीसगढ़ के अयान ख्वाजा का आज रायपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।
अयान ख्वाजा जैसे ही रायपुर पहुँचे, स्टेशन पर पहले से मौजूद सैकड़ों लोग बाजे-गाजे के साथ ढोल-नगाड़ों की धुन पर उत्साहित होकर नाचते हुए उनके स्वागत में जुटे। परिजन, शुभचिंतक, खेल प्रेमी और स्थानीय नागरिकों के अलावा, कई मीडिया प्रतिनिधि भी इस ऐतिहासिक क्षण को कवर करने के लिए स्टेशन पहुँचे थे।
अयान की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में गौरव की भावना है। लोगों ने फूल-मालाएँ पहनाकर और जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान स्टेशन पर माहौल पूरी तरह से उत्सव में बदल गया और हर कोई इस स्वर्णिम सफलता का साक्षी बनने के लिए उमड़ पड़ा।
अयान ख्वाजा की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। उनके स्वागत में उमड़ी भीड़ ने यह भी दिखा दिया कि प्रदेश को अपने होनहार खिलाड़ियों पर कितना गर्व है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment