Policewala
Home Policewala LNCT Medical College & Sewakunj Hospital के डॉक्टर्स स्टूडेंट्स ने, इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला में लिया ये ज्ञान.. ।
Policewala

LNCT Medical College & Sewakunj Hospital के डॉक्टर्स स्टूडेंट्स ने, इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला में लिया ये ज्ञान.. ।

इंदौर मध्य प्रदेश

सतर्क व जागरूक रहकर ही हो सकता है, समाज के लिए घातक बन चुके साइबर क्राइम नामक बीमारी का समाधान।

इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर राजेश दंडोतिया टीम के साथ में LNCT Medical College & Sewakunj Hospital इंदौर में पहुँचकर आयोजित साइबर अवेयरनेस कार्यशाला में, वहां उपस्थित करीब 450 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए, फाइनेंशियल फ्रॉड, ई-कॉमर्स वेबसाइट द्वारा किए जाने वाले फ्रॉड, फर्जी लोन ऐप्प और निवेश आदि के लुभावने ऑफर वाले, डिजिटल अरेस्ट तथा सोशल मीडिया पर किये जाने वाले आदि विभिन्न साइबर फ्रॉड की जानकारी दी तथा साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन-1930, cybercime.gov.in तथा इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में प्रैक्टिकली समझाया।

उन्होंने सभी से कहा कि वर्तमान समय मे साइबर क्राइम समाज के लिए एक घातक बीमारी बन चुके है, जिस प्रकार आप लोग दवाइयों के साथ ही उचित देखभाल व सावधानियों से विभिन्न बीमारियों का ईलाज करते है, उसी प्रकार सावधानी और जागरूकता रख हम अपनी डिजिटल लाइफ में भी साइबर अपराध नामक बीमारी से बचाव कर सकते हैं। इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगें।

अतः डिजिटल किसी भी काम को करते समय पूर्ण सावधानी रखें, फर्जी लिंक, फर्जी लोन ऐप्प, फर्जी निवेश प्लेटफार्म से बचकर रहे और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करें।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गणेशपुर में चेकडैम निर्माण में घोटाला! जनपद सदस्य ने कलेक्टर से की शिकायत

डिंडौरी मध्यप्रदेश BJP पदाधिकारी सप्लायर पर फर्जी बिल से भुगतान का आरोप...

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट मे किया गया, “नशे से दूरी है ज़रूरी”  जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ।

इंदौर मध्य प्रदेश पुलिस कमिश्नर द्वारा अवेयरनेस बैज लगाकर व जनजागरूकता रैली...

कलेक्टर, एडीएम एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 89 मामलों में सुनवाई की

मंदसौर 15 जुलाई 25/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर श्रीमती अदिती...