इंदौर मध्य प्रदेश
थाना अपराध शाखा में पंजीबद्ध MD durgs मादक पदार्थ तस्करी के अपराध में फरार था आरोपी।
क्राईम ब्रांच के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना अपराध शाखा जिला इंदौर के अप.क्रं. 01/21 धारा 8/22, 8/25, 8/29 NDPS एक्ट एवं 420, 465, 120b, 201 भादवी* के अपराध में फरार आरोपी (1).रफीक ख़ान उम्र 41 वर्ष निवासी अखेपुर प्रतापगढ़ (राजस्थान) घटना दिनांक से ही फरार चल था, जो प्रतापगढ़ राजस्थान के एनडीपीएस के प्रकरण में अजमेर जेल में बंद है, सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा उक्त आरोपी को अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर जिला न्यायालय इंदौर पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है ।
आरोपीयो के विरुद्ध मादक पदार्थ तस्करी प्रकरण कायम होने के दिनांक से ही फरार चल रहे था, काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु, पुलिस उपायुक्त (अपराध) इंदौर के द्वारा आरोपी पर कुल 4,000/– रू. इनाम की भी उद्घोषणा की गई थी।
आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना अपराध शाखा जिला इंदौर के द्वारा की जा रही हैं।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment