मणिपुर में भड़की हिंसा, 8 जिलों में कर्फ्यू, 5 दिनों तक इंटरनेट सेवा रोकी गई।

0

मणिपुर
इंफाल

मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में सम्मिलित करने की मांग को लेकर मणिपुर इस समय अशांत है । इस मांग के खिलाफ जनजातीय समूहों द्वारा पूरे राज्य में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन चालू हो गए हैं, मांग का विरोध करने के लिए छात्रों के एक संगठन की तरफ से बुलाए गए आदिवासी एकता मार्च में हिंसा भड़क गई । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस रैली में हजारों आंदलोनकारियों ने भाग लिया था और इस दौरान तोरबंग क्षेत्र में आदिवासियों और गैर आदिवासियों के बीच हिंसा भड़क गई।इस हिंसा के चलते 8 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है, लेकिन ब्रॉडबैंड सेवाएं जारी हैं।
हिंसा पर क़ाबू करने के लिए सेना और असम रायफ़ल्स के जवानों की तैनाती कर दी गई है। ग्रामीणों को भी हिंसा वाले जगहों से दूर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। राज्य पुलिस के साथ सेना और असम रायफल्स के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित कर हिंसा पर काबू पा लिया है। सेना द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है ताकि स्थिति नियंत्रण में रखी जा सके।
( राजीव खरे राष्ट्रीय उप संपादक)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here