मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक मैहर के निर्देशन एवम चौकी प्रभारी मुकुंदपुर उपनिरीक्षक नागेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आर.एन. रावत व उनकी टीम द्वारा आरोपी को काकनीपुड़ी, आंध्रप्रदेश से किया गया दस्तयाब
विवरण_विगत दिनों थाना ताला क्षेत्रांतर्गत हुई गैंगरेप एवम लूट की घटना में पुलिस ने दिनांक 25/06/25 को प्रकरण के 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था। प्रकरण के फरार आरोपी मनोज सिंह गौड़ व 02 अन्य आरोपी जो कि घटना दिनांक से फरार चल रहे थे कि तलाश पुलिस के द्वारा तत्परता से की जा रही थी। आरोपी के जिला काकनीपुड़ी, आंध्रप्रदेश में होने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा थाना बदेरा से उपनिरीक्षक आर एन रावत के नेतृत्व में टीम गठित कर आंध्रप्रदेश भेजी गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 30/06/25 को प्रकरण के आरोपी मनोज सिंह गौंड को रोथोपुड़ी, जिला काकनीपुड़ी, आंध्रप्रदेश से ढूंढ़ निकाला गया। पुलिस टीम दिनांक 02/07/25 को आरोपी को लेकर मैहर पहुंची जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण के 02 अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ हेतु आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
सराहनीय भूमिका _ उपनिरीक्षक नागेश्वर मिश्रा चौकी प्रभारी मुकुन्दपुर,उपनिरीक्षक आर. एन रावत थाना बदेरा, प्रधान आरक्षक विनोद सिंह बघेल थाना ताला, आरक्षक आशीष मिश्रा चौकी मुकुंदपुर, सायबर सेल से आरक्षक संदीप सिंह परिहार एवं सुशील द्विवेदी
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment