सरवाड़/अजमेर
आज 1 जुलाई को विद्यालय विद्यालय खुलते ही विद्यालयों में हुई बच्चों की चहल कदमी शुरू l
साथ ही स्थानीय विद्यालय नवज्योत ब्राइट फ्यूचर एकेडमी गोयला में नव प्रवेशित 38 बच्चों का माल्यार्पण और तिलक लगाकर स्वागत किया साथ ही संस्था निदेशक मुकेश कुमार वैष्णव ने सरस्वती वंदना और सरस्वती पूजा के साथ इष्ट देव श्री डिग्गी कल्याण जी की पूजा कर l
नव प्रवेशित बच्चों का मुंह मीठा करवा कर प्रवेश उत्सव मनाया इस दौरान विद्यालय स्टाफ देवेंद्र लक्ष्कार, रामेश्वर बैरवा, मदनलाल छीतरलाल, गोविंद गुर्जर,हनुमान मेघवंशी,मधु शर्मा,हेमलता कालोत, टीना प्रजापत, रिंकू जांगिड़ आदि उपस्थित थे l साथ ही अभिभावक जन महेंद्र खटीक, भागचंद प्रजापत, सत्यनारायण प्रजापत,बालूराम जाट नोरतमल माली, जसराज गुर्जर मंगलराम धोबी,रामराज जाट आदि मौजूद थे l
रिपोट:शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment