Policewala
Home Policewala मल खिलाने का मामला ने फिर पकड़ा तूल
Policewala

मल खिलाने का मामला ने फिर पकड़ा तूल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मिलकर कलेक्टर अशोकनगर से बात करवाने वाले रामपाल लोधी को पुलिस ने उठा कर थाने में बिठाया
*कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यादवेन्द्र सिंह यादव पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विवेक कांत भार्गव के थाने पहुंचने पर सिर्फ जानकारी लिखकर हस्ताक्षर करा कर छोड़ा*
*पिछले दिनों सोशल मीडिया में विकास यादव द्वारा मल खिलाने की घटना सोशल मीडिया में चल रही थी जिसको लेकर रघुराज लोधी द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन भी दिया गया था यहां तक कि रघुराज ने पेट्रोल डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश भी की पर दूसरे दिन ही रघुराज द्वारा इस घटनाक्रम का खंडन किया गया कि मेरे साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई आवेदन भी दिया गया पुलिस अधीक्षक अशोकनगर को फिर एक और वीडियो सोशल मीडिया में आया कि रघुराज सिंह लोधी वीडियो में कहता दिखाई दे रहा है पच्चीस लाख रुपए में डील की बात हो रही है
इस सभी घटनाक्रम में रघुराज सिंह लोधी का साथ देने वाले रामपाल लोधी जिन्होंने कल प्रदेश कांग्रेस जीतू पटवारी से पीड़ित को मिलवाया जीतू पटवारी ने कलेक्टर अशोकनगर से फोन पर बात भी की
आज़ रामपाल लोधी को बस स्टैंड पर अपनी कपड़े की दुकान से पुलिस थाना चंदेरी से उठवा लिया गया।
हांलांकि पुलिस अधीक्षक अशोकनगर विनित कुमार जैन भी इस घटना का खंडन कर चुके हैं कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई और रामपाल लोधी का भी यही कहना है कि घटना सत्य है या असत्य पर मैंने पीड़ित का साथ दिया जिससे द्वेषपूर्ण तरीके से मुझे और लोधी समाज को भाजपा के नेताओं द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।
जैसे ही रामपाल लोधी का वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को पता चला थाना चंदेरी पहुंच कर रामपाल लोधी को किस अपराध में थाने में बिठाया है प्रभारी नगर निरीक्षक से चर्चा की जिससे एक कागज पर रामपाल का नाम वगैरह लिखवा कर हस्ताक्षर करा कर छोड़ दिया गया*
वरिष्ठ कांग्रेस नेता यादवेन्द्र सिंह यादव पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विवेक कांत भार्गव सैयद नूर अली आदि मौजूद थे।
पर ऐसा देखने में आ रहा है कि घटना वाले दिन से यह द्वंद दो समाज का होकर रह गया था पर अब लग रहा है कि यह द्वंद दो दलों भाजपा कांग्रेस के बीच बन गया है जिस तरह आज पुलिस थाना चंदेरी में सभी समाज के लोग रामपाल लोधी के साथ खड़े नजर आएं।

पुलिसवाला न्यूज़ समाचार चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर +9300445613

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज का मनाया 58 वा दीक्षा दिवस

सरवाड़/अजमेर आज सकल दिगम्बर जैन समाज सरवाड़ द्वारा जैनाचार्य आचार्य श्री 108...

जल गंगा संवर्धन अभियान से पुनर्जीवित हुए सूखे तालाब

मंदसौर -:  30 जून 25/ मध्यप्रदेश सरकार की मंशानुसार, प्रदेश में 30...

“ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है” – विधायक पुरंदर मिश्रा

रायगढ़ स्थानीय बंजारी माता मंदिर परिसर में आज जिला उत्कल ब्राह्मण विकास...

अब आम जनता क्यूआर कोड स्कैन कर, पुलिस की कार्यप्रणाली व उसके व्यवहार के संबंध में दे सकेगी अपना फीडबैक।

इंदौर मध्य प्रदेश डीजीपी मध्यप्रदेश ने फीडबैक क्यूआर कोड का लोकार्पण कर...