सरवाड़/अजमेर
]पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज उपखंड क्षेत्र सरवाड़ की ग्राम पंचायत खिरिया में एक प्रेरणादायक एवं भावनात्मक आयोजन किया गया। इस शिविर में उपखंड अधिकारी श्री गुरु प्रसाद तंवर एवं तहसीलदार श्रीमती बंटी देवी राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”योजना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम खिरिया की एक नवजात बेटी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर बच्ची के जन्म का स्वागत किया गया।
इसके साथ ही बेटी के नाम से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और बालिकाओं के सम्मान का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान नारी चौपाल” का आयोजन कर महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
तहसील प्रशासन ने सभी ग्रामवासियों से आह्वान किया कि वे बालिकाओं को बराबरी का दर्जा दें और उनकी शिक्षा, सुरक्षा और समृद्धि में योगदान दें।
ग्रामवासियों ने इस पहल की प्रशंसा की और राज्य सरकार व प्रशासन का आभार जताया।
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment