Policewala
Home Policewala सिवनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यो का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण
Policewala

सिवनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यो का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण

सिवनी मघ्यप्रदेश

सिवनी 22 मई 25/ गुरुवार 22 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत पुनर्विकसित सिवनी सहित देश के 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया। जिसमें मध्यप्रदेश के 6 रेलवे स्टेशनों में सिवनी रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जिसे 14.46 करोड़ रुपए की लागत से रुडयार्ड किपलिंग की कालजयी रचना ‘दि जंगल बुक’ के प्रसिद्ध पात्र मोगली (जो कहानी के अनुसार मोगली का संबंध सिवनी क्षेत्र से था) को समर्पित कर सुसज्जित किया गया है।

           
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए सिवनी रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा के विभिन्न विकास कार्य कराए गए हैं। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नागपुर डिवीजन के सिवनी सहित पांच स्टेशन शामिल हैं। सिवनी रेलवे स्टेशन में आयोजित हुए कार्यक्रम में सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक श्री दिनेश राय, पूर्व सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण भलावी,पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

          

कार्यक्रम को संबोधित कर सांसद श्रीमती पारधी एवं विधायक श्री राय ने जिले वासियों को रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के लिए बधाई दी।उन्होंने कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों का फूलमाला पहना कर सम्मान किया एवं स्लोगन, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरण कर प्रोत्साहित किया।

रिपोर्ट:- जितेंद्र बघेल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अमरपाटन पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध बडी कार्यवाही

मैहर मध्य प्रदेश 126 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपियों...

टूरिज्म क्विज में चमके डिण्डौरी के होनहार विद्यार्थी — विजेता टीमों को पर्यटन भ्रमण कूपन, करेंगी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में...

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...