Policewala
Home Policewala online Task में निवेश का झांसा देकर की जा रही ठगी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लगा रहे चपत
Policewala

online Task में निवेश का झांसा देकर की जा रही ठगी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लगा रहे चपत

इंदौर मध्य प्रदेश

क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित साइबर सेल के पास आई वर्ष 2025 में प्राप्त हुई 140 शिकायत।

लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपए की चपत लोगो को लगा चुके है ठगोरे

उक्त शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा 20% राशि सकुशल रिफंड कराई एवं शेष राशि से संबधित बैंक अकाउंट को ब्लॉक भी किया गया।

टास्क के नाम पर थोड़ा-थोड़ा मुनाफा देकर बड़ा निवेश करवाकर करते है ठगी

वेबसाइट एवं एप को मोबाइल में डाउनलोड करवाकर उसमे दिखाते है नकली मुनाफा, पैसा निकालने के लिए कहने पर पता चलता है ठगी का

 

इंदौर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नौकरी का विज्ञापन देखकर संपर्क करने वाले सावधान हो जाए। टास्क जॉब के नाम पर उनके साथ ठगी की जा रही है। छोटा मुनाफा देकर लोगो का भरोसा जीतकर फिर उन्हें शेयर निवेश का झांसा देकर लाखो रुपए ठगे जा रहे हैं। इस साल 2025 में ही क्राइम ब्रांच के पास पहुंची शिकायतों में 1 करोड़ 20 लाख रुपए की चपत लोगो को लग चुकी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ठगो द्वारा नौकरी के लिए विज्ञापन दिए जाते है। इसमें बताया जाता है कि पर पार्ट टाइम जॉब, टास्क जॉब करके घर बैठे पैसे कमाए। इन पर अप्लाई करने पर ठगो द्वारा टास्क दिए जाते है जिसमे होटल, मूवी, यू ट्यूब चैनल को रिव्यू करले रेटिंग करना होती है। इस टास्क के लिए पहले कुछ राशि जमा करवाई जाती है। टास्क पूरा होने पर मुनाफे के साथ वो राशि वापस कर दी जाती है। इस तरह जब लोगो को भरोसा हो जाता है तो उन्हें ज्यादा मुनाफे का लालच दिया जाता है। उन्हें शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा दिया जाता है। इस तरह उनसे पैसे लेकर एक ग्रुप में उन्हें शामिल किया जाता है साथ ही उनके मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करवाया जाता है। इस एप में उनके द्वारा जमा की गई राशि कई गुना मुनाफे के साथ दिखाई जाती है। लोगो को यह भरोसा दिलाया जाता है कि उन्होंने जो निवेश किया है उसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है। इस तरह लाखो रुपए निवेश कर लिए जाते है। जब लोग पैसा निकालने के लिए संपर्क करते है तो उनसे टैक्स के रूप में पैसे की मांग की जाती है। जब पैसा नही देते तो लोगो को उनका पैसा लौटाया नहीं जाता। तब पता चलता है कि जो मुनाफा उनको बताया गया वह तो फर्जी है। उनका पैसा कही निवेश ही नही किया गया।

सोशल मीडिया पर रहे सावधानी–
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर सबसे ज्यादा ऐसे विज्ञापन है। उन्हीं के जरिए लोगो से ठगी की गई। पीड़ित को टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़कर ऐसा भरोसा दिलाया गया की जैसे वह एक ट्रेनिंग का हिस्सा है। 01 जनवरी 2025 से आज दिनांक तक क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित साइबर सेल के पास 140 शिकायत आ चुकी है। इनमें पीड़ित से 1 करोड़ 20 लाख रुपए की ठगी हुई है। इनमें 3 शिकायतें ऐसी है जिनमे 32 लाख रुपए की ठगी हुई है।

(1). आवेदक मोहन से टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर विभिन्न खरीदी बिक्री सम्बन्धित ऑनलाइन टास्क देकर शुरुआत में छोटा प्रॉफिट दिया गया बाद आवेदक के साथ 14 लाख इंवेस्टमेंट के रूप में। प्राप्त कर ठगी की गई।

(2).आवेदक राजेश से टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर गूगल रिव्यू टास्क देकर शुरुआत में छोटा प्रॉफिट दिया गया बाद आवेदक के साथ 10 लाख इंवेस्टमेंट के रूप में प्राप्त कर ठगी की गई।

(3).आवेदक राजेश से टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर रेटिंग & रिव्यू टास्क देकर शुरुआत में छोटा प्रॉफिट दिया गया बाद आवेदक के साथ 08 लाख इंवेस्टमेंट के रूप में प्राप्त कर ठगी की गई।

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा इन्वेस्टमेंट टास्क ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव हेतु Cyber advisory :–

Telegram/ Instagram/ Whatsaap पर किसी भी अनजान प्रोफाइल, ग्रुप या चैनल से न जुड़े, न ही किसी दिया गए लिंक पर क्लिक करें।

निवेश पर अत्याधिक लाभ या जॉब ऑफर्स के लालच में फीस, रजिस्ट्रेशन, एडवांस ट्रेडिंग मनी आदि के नाम पर कभी भी पैसे जमा न करें।

सोशल मीडिया पर किसी भी Link के माध्यम से ओपन हुए ऐप/वेबपेज पर अपनी बैंकिंग एवं व्यक्तिगत जानकारी दर्ज न करें।

अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भेजी गई लिंक के माध्यम से या सोशल मीडिया ग्रुप में भेजे गए apk. फाईल को कभी भी डाउनलोड न करें।

किसी भी प्रकार का ऑनलाइन फ्रॉड होने पर Ncrp पोर्टल/1930 पर कॉल करे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साईबर हेल्पलाईन 7049124445 पर कॉल करें।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...

गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में

साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला 3 इंजन सरकार कमीशन की सरकार...

छिंदवाड़ा पुलिस )रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात!

📱 ₹44.75 लाख मूल्य के 251 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को...

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...