फिरोजाबाद
सिरसागंज:- सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में परम पूज्य आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज की परम प्रभाविका शिष्या आर्यिका 105 श्री पूर्णमति माताजी का मंगल प्रवेश 12 मार्च 2025 को प्रातः 7 बजे नगर सिरसागंज में होगा।
एम डी जैन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि परम पूज्या माताजी दिनांक 11 मार्च को प्रातः 6 बजे अतिशयकारी श्री 1008 अजितनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, बटेश्वर से होती हुई 12 मार्च को प्रातः 7 बजे इंदिरा मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरसागंज से श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज होती हुई मेन रोड होकर श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर , श्री श्रेयांशनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर पहुंचेंगी। तदुपरांत परम पूज्या माताजी का मंगल प्रवचन श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी में होंगे। सकल दिगम्बर जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा परम पूज्या माताजी की भव्य आवगानी बैंड बाजों, पाद प्रक्षालन, मंगल आरती एवं चौक पूराकर की जाएगी। इसी के साथ परम पूज्या माताजी ससंघ का 105 थालों से भव्य पाद प्रक्षालन श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर से श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर होकर श्री श्रेयांशनाथ दिगम्बर जैन मंदिर तक किया जाएगा। परम पूज्या माताजी के मंगल प्रवास में माताजी के मुखारविंद से मंगल प्रवचन एवं गुरूभक्ति आदि कार्यक्रम मंदिर जी में आयोजित होंगे।
रिपोर्ट-मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment