मंडला 09.03.2025 को कान्हा टाईगर रिजर्व,मंडला के अंतर्गत वनमंडल स्तरीय समितियों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र संचालक महोदय कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला एवं उपसंचालक महोदय बफरजोन वनमंडल कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला के निर्देशन में ईको सेन्टर खटिया खेल मैदान में किया गया, ईको विकास समितियों की खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से नवयुवकों एवं समिति सदस्यों को विभाग से जोड़ने तथा वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण में उनकी सहभागिता निभाने के उद्देश्य से इन खेलों का आयोजन करने का निर्णय पार्क प्रबंधन द्वारा लिया गया। प्रतियोगिता में खटिया परिक्षेत्र की व्हॉलीवाल पुरुष एवं कबड्डी पुरुष टीम के 13 खिलाड़ी एवं कबड्डी महिला टीम के 7 खिलाड़ी, सिझौरा परिक्षेत्र की व्हॉलीवाल पुरुष एवं कबड्डी पुरुष टीम के 13 खिलाड़ी एवं कबड्डी महिला टीम के 7 खिलाड़ी, मोतीनाला परिक्षेत्र की व्हॉलीवाल पुरुष एवं कबड्डी पुरुष टीम के 13 खिलाड़ी एवं कबड्डी महिला टीम के 7 खिलाड़ी, गढ़ी परिक्षेत्र की व्हॉलीवाल पुरुष एवं कबड्डी पुरुष टीम के 13 खिलाड़ी एवं कबड्डी महिला टीम के 7 खिलाड़ी, समनापुर परिक्षेत्र की व्हॉलीवाल पुरुष एवं कबड्डी पुरुष टीम के 13 खिलाड़ी एवं कबड्डी महिला टीम के 7 खिलाड़ी, खापा परिक्षेत्र की व्हॉलीवाल पुरुष एवं कबड्डी पुरुष टीम के 13 खिलाड़ी एवं कबड्डी महिला टीम के 7 खिलाड़ी, परिक्षेत्र सूपखार परिक्षेत्र की व्हॉलीवाल पुरुष एवं कबड्डी पुरुष टीम के 13 खिलाड़ी एवं कबड्डी महिला टीम के 7 खिलाड़ी, सरही परिक्षेत्र की व्हॉलीवाल पुरुष एवं कबड्डी पुरुष टीम के 13 खिलाड़ी एवं कबड्डी महिला टीम के 7 खिलाड़ी, भैसानघाट की व्हॉलीवाल टीम के 6 खिलाड़ी कबड्डी पुरुष के 7 खिलाड़ी, इस प्रकार कुल 9 परिक्षेत्र की व्हॉलीवाल पुरुष एवं कबड्डी पुरुष टीम के 117 खिलाड़ी एवं कबड्डी महिला टीम के 56 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा लगभग 500 की संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किये।
उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्रसंचालक महोदय श्री रविन्द्र मणी त्रिपाठी (भा.व.से.) उपसंचालक महोदया बफरजोन वनमंडल सुश्री अमिता के. बी. (भा.व.से.), जनपद अध्यक्ष बिछिया श्रीमति शकुना उइके, सरपंच ग्राम पंचायत खटिया श्रीमति श्यामवती उइके, सहायक संचालक सिझौरा श्री मितेन्द्र चिचखेड़े तथा परिक्षेत्र अधिकारी खटिया, मोतीनाला, खापा, समनापुर, गढ़ी, भैसानघाट ,सूपखार एवं अधिनस्थ स्टाफ, ईको विकास समिति अध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। महिला कबड्डी में विजेता खापा तथा उपविजेता खटिया रही, पुरुष कबड्डी में विजेता गढ़ी एवं उपविजेता सूपखार रही एवं व्हॉलीवाल में विजेता खापा एवं उपविजेता सिझौरा टीम रही।
क्षेत्रसंचालक महोदय, उपसंचालक महोदया बफरजोन, जनपद अध्यक्ष बिछिया, सरपंच ग्राम पंचायत खटिया द्वारा विजेता,उपविजेता टीम को शील्ड तथा नगद राशि का वितरण किया गया। प्रतियोगिता में कामेन्टेंटर, रेफरी तथा विषेष योगदान देने वालों को भी पुरुषकृत किया गया। क्षेत्रसंचालक महोदय के द्वारा सभी खिलाड़ियों को एवं उपस्थित दर्शकों को शुभकामनायें दी गई तथा वनों एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा में सहभागिता निभाने की अपील की गई तथा जनपद अध्यक्ष बिछिया द्वारा भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment