कटनी मध्य प्रदेश
ढीमरखेड़ा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं का संचालन 25 फरवरी से चल रहा है जिसमें शुक्रवार को कक्षा बारहवीं के अंग्रेजी के पेपर में संयुक्त संचालक संभाग जबलपुर प्राचीश जैन टीम सहित पहुंचकर ढीमरखेड़ा क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया निरीक्षण में जेडी की टीम सर्वप्रथम हायर सेकेंडरी स्कूल दशरमन में चल रहे परीक्षा में पहुंचकर देखा तो दो छात्रों के पास नकल की पर्ची अंग्रेजी के पेपर की ही पाई गई टीम द्वारा तत्काल ही दोनों छात्रों के ऊपर नकल प्रकरण बनाया गया और संबंधित कक्ष में ड्यूटी में तैनात पर्यवेक्षक का नाम भी कार्यवाही के लिए अंकित किया गया वही जेडी द्वारा अगले निरीक्षण में झिन्ना पिपरिया परीक्षा केंद्र में तीन नकलची पकड़े गए जिनके ऊपर भी कार्यवाही की गई
दशरमन सहायक केंद्र अध्यक्ष के ऊपर गिर सकती है गाज
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त संचालक की टीम द्वारा दशरमन परीक्षा केंद्र में जो नकल प्रकरण बनाया उस पर परीक्षा केंद्र में संलग्न सहायक केंद्र अध्यक्ष के ऊपर भी कार्यवाही के लिए जेडी द्वारा बोला गया है सहायक सुपरिंटेंडेंट के ऊपर भी जल्द ही गाज गिर सकती है जेडी की इस कार्यवाही से ढीमरखेडा क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों में दहशत का माहौल छाया हुआ है
संयुक्ता उईके विकासखंड शिक्षा अधिकारी
संयुक्त संचालक संभाग जबलपुर द्वारा परीक्षा केदो का निरीक्षण किया गया जहां पर ढीमरखेड़ा क्षेत्र के दशरमन परीक्षा केंद्र दो और झिन्ना पिपरिया परीक्षा केंद्र तीन छात्रों के ऊपर कुल 5 छात्रों पर कार्यवाही की गई है परीक्षा में संलग्न अन्य कर्मचारियों के ऊपर भी नियमअनुसार कार्रवाई होगी
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment