Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">आर्ट एवं कल्चर की वरिष्ठ फोटोग्राफर प्रीति मान ने कहा फोटोग्राफर बनना आसान है, बने रहना कठिन</span>
Policewala

आर्ट एवं कल्चर की वरिष्ठ फोटोग्राफर प्रीति मान ने कहा फोटोग्राफर बनना आसान है, बने रहना कठिन

इंदौर मध्य प्रदेश

 

इंदौर मध्य प्रदेश आर्ट एवं कल्चर की वरिष्ठ फोटोग्राफर प्रीति मान ने कहा कि आज के दौर में फोटोग्राफर बनना आसान है लेकिन फोटोग्राफर बने रहना कठिन कार्य है।

सुश्री मान स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के संवाद कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से चर्चा कर रहीं थीं। निमाड़ के धामनोद की सुश्री मान ने ट्रैवलिंग के शौक के दौरान फोटोग्राफी को अपना करियर बना लिया। बीबीसी में आर्ट एवं कल्चर इवेंट की फोटोग्राफी और डॉक्यूमेंट्री शूट करते–करते सुश्री मान आज देश की जानी–मानी फोटोग्राफर बन गई हैं। उन्होंने कहा कि आज की जनरेशन फोटोग्राफी की तरफ तेजी से बढ़ रही है। मोबाइल फोन इसकी बड़ी वजह है। मोबाइल फोन से इंस्टेंट वर्क किया जा सकता है लेकिन उम्दा क्वालिटी की फोटोग्राफी कैमरों से ही संभव है।

मोबाइल जर्नलिज्म के सन्दर्भ में सुश्री मान ने कहा कि प्रिंट मीडिया में फोटोग्राफी के अवसर सीमित हो गए हैं जबकि ऑनलाइन या मोबाइल जर्नलिज्म में फोटोग्राफी का तेजी से और ज्यादा उपयोग हो रहा है। अब तो मीडिया संस्थानों में रिपोर्टरों को ही मोबाइल से फोटो-वीडियोग्राफी करना पड़ रही है लेकिन हमे मानना होगा कि रिपोर्टर का सेन्स ऑफ़ स्टोरी सिर्फ स्टोरी तक ही फोकस रहता है। अभी फोटोग्राफी पुरानी और नई तकनीक के बीच से गुजर रही है। आने वाला वक़्त तय करेगा कि बेहतर कौन है।

सुश्री मान ने कहा कि महिला और पुरुष फोटोग्राफर में कोई अंतर नहीं रहता। उन्होंने भी पुरषों की भांति दीवारों और पेड़ों पर चढ़कर फोटोग्राफी की है और धक्के भी खाए हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में रहने के बावजूद उन्होंने मध्यप्रदेश में सिंहस्थ, ट्राइबल म्यूजियम भोपाल, भगोरिया जैंसे इवेंट कवर किए हैं। आने वाले दिनों में वे बाग़, चंदेरी, ओरछा, ग्वालियर जैंसे एतिहासिक महत्व के स्थानों पर फोटोग्राफी करने जायेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी कुछ माह में वे भोपाल में पोट्रेट फोटोग्राफी एग्जीबिशन करने जा रही हैं। इसी के साथ उनके करियर में देश के सैतालीस कलाकारों के डिटेल इंटरव्यू पर आधारित पुस्तक प्रकाशन का कार्य भी कर रही हैं।

सुश्री मान ने कहा कि इन दिनों वेडिंग फोटोग्राफी में अच्छा स्कोप है। बड़े डिग्रीधारी युवा भी इस क्षेत्र में आ रहे हैं। उन्होंने फोटोग्राफी का मूलमंत्र सही समय, सही जगह, सही क्लिक को बताया। प्रारम्भ में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं कोषाध्यक्ष सोनाली यादव ने सुश्री मान का स्वागत किया। कार्टूनिस्ट गोविन्द लाहोटी ‘कुमार’ ने कैरिकेचर भेंट किया। वरिष्ठ पत्रकार मोहन नरवरिया, समीर खान, जितेन्द्र सिंह भाटिया एवं सुदेश गुप्ता ने स्मृति चिन्ह एवं मीडिया साहित्य भेंट किया। अंत में मीना राणा शाह ने आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सिलौंडी में जैन मंदिरों दशलक्षण पर्व में अवसर पर विविध आयोजन हो रहे

सिलौंडी में जैन मंदिरों दशलक्षण पर्व में अवसर पर विविध आयोजन हो...

थाना अयोध्यानगर जोन-02 पुलिस की शराब तस्कर पर कडी कार्यवाही –

थाना अयोध्यानगर जोन-02 पुलिस की शराब तस्कर पर कडी कार्यवाही – सुखीसेवनिया...

दो लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत 34 (1) में मामला दर्ज किया

दो लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत 34 (1) में मामला...

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट ठगी पर क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्यवाही

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट ठगी पर क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्यवाही इंदौर मध्य...