सरवाड़/अजमेर
कांग्रेस मीडिया कोर्डिनेटर ओर पूर्व प्रवक्ता पीसीसी सुमेर सिंह चारण ने बताया कि वर्तमान भाजपा कि पर्ची सरकार का बजट महलों से तैयार होता है। महलों से तैयार होने वाला बजट, किसान के पसीने की कीमत नहीं जनता, युवा बेरोजगार साथियों की भावनाएं नहीं जनता हैं।
कांग्रेस सरकार ने सो यूनिट बिजली निशुल्क की थी जिसको भाजपा ने पचास यूनिट बढ़ाई है परंतु इसमें सोलर पैनल लगाने की अनिवार्यता मूर्ख बनाने के समान है।
चारण ने बताया कि पिछले बजट में अभी भी कई घोषणाओ की डीपीआर भी नहीं बनी हैं कोटपुतली से गंगानगर, बीकानेर ओर किशनगढ़ हेतु ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे को आज तक धरातल पर नहीं उतारा। वहीं झुंझुनू में रिंग रोड सहित,उदयपुर और सलूंबर में करोड़ों रुपए स्वीकृत होने के बाद भी पूरे साल में एक ईट भी नहीं लगी ।
शिक्षा के क्षेत्र में पिछली घोषणा झालाना में वाइल्ड लाइफ ट्रेनिंग सेंटर,अजमेर में आयुर्वेद योग विश्विद्यालय तथा कई कॉलेज आज भी धरातल पर नींव मुहूर्त का इंतजार कर रहे है। भाजपा की तथाकथित विकासशील सोच का पता इसी से चलता है । वित मंत्री दिया कुमारी ने तो भगवान को भी नहीं बक्सा, उन्होंने बूंदी के भगवान केशव मंदिर जीर्णोद्धार हेतु बजट स्वीकृत होने के बाद भी एक इंच कार्य प्रारंभ नहीं करवाया।
केकड़ी सहीत कई हटाए हुई जिलों के नागरिक बहुत ही आशा लगाए बैठे थे परंतु भाजपा ने केकड़ी क्षेत्र सहीत पूरे राजस्थान के साथ छलावा किया है।
यह बजट महलों में तैयार हुआ इस लिए इसमें किसानो को अनदेखा किया, महिला शिक्षा ओर सुरक्षा पर कोई ठोस कार्यक्रम नहीं बनाया । राजस्थान की जनता को महंगाई से राहत देने की दिशा में यह बजट शून्य है ।
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment