मध्यप्रदेश जिला सीधी
नियमित योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास के साथ उत्तम स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण है – सांसद श्रीमती पाठक
योग सम्पूर्ण विश्व को भारत की ओर से एक उपहार है – विधायक सीधी श्री शुक्ल
छत्रसाल स्टेडियम सहित जिले के विभिन्न स्थानों में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन छत्रसाल स्टेडियम सीधी में सांसद श्रीमती रीती पाठक के मुख्य आतिथ्य तथा विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल धोटे सहित अन्य अधिकारियों तथा बड़ी संख्या में युवाओं एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा योग कराया गया तथा योग के महत्व एवं स्वस्थ जीवन में योग अनिवार्यता के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण तथा जबलपुर के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का वर्चुअल माध्यम से उद्बोधन दिखाया एवं सुनाया गया।
सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि शरीर के स्वस्थ रहने के लिए अगर कोई रामबाण है तो वह है योग। अगर हम निरंतर योग करें तो शरीर निरोगी रहता है और बुद्धि प्रखर होती है। योग हमारी हजारों साल पुरानी विधा है। हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल के कारण सारी दुनिया योग का लाभ उठा रही है। योग दिवस के साथ-साथ हमें प्रतिदिन योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति और सभ्यता की अनमोल देन है और आज वासुधैव कुटुंबकम के मूलमंत्र को साधते हुए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे विश्व को योग माला में पिरोने का काम किया है। नियमित योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास के साथ उत्तम स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण है।
विधायक सीधी श्री शुक्ल ने कहा कि योग हमारी हजारों वर्ष पुरानी विधा होने के साथ कला और संस्कृति का प्रमुख संगम भी है। योग सम्पूर्ण विश्व को भारत की ओर से एक उपहार है, यह स्वस्थ जीवन तथा मन और शरीर के बीच के सही संतुलन की कुंजी है। स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मनुष्य और स्वस्थ विचारों का निर्माण होता है इसलिए रोगमुक्त रहने के लिए योग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर आज दुनिया के 180 से अधिक देशों में करोड़ों लोग एक साथ योग कर रहे हैं। हमारे लिए गौरव की बात है कि 9 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से संपूर्ण विश्व ने योग को अपनाया था।
कुसमी में विधायक धौहनी की उपस्थिति में हुआ सामूहिक योगाभ्यास
———
जनपद पंचायत कुसमी में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग कार्यक्रम श्री कुँवर सिंह टेकाम विधायक धौहनी एवं श्रीमती हीराबाई सिंह सदस्य जिला पंचायत सीधी सहित समस्त खंड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामीण जन की उपस्थिति में शा उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर कुसमी में सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment