सरवाड़/अजमेर
अटल सेवा केंद्र भाटोलाव ग्राम पंचायत तहसील सरवाड़ में एग्री स्टेट फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम भाटोलाव हींगतड़ा जगपुरा सोहनपुरा के 131 कृषकों का फार्मर रजिस्ट्री आई डी जारी की गई पशुपालन विभाग द्वारा पशु मंगल बीमा योजना में आठ कृषकों
के ,साथ ही पशु उपचार के 32 प्रकरण दर्ज किए गए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पांच आवेदन प्राप्त हुए पंचायत राज विभाग द्वारा एक जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 केवाईसी रजिस्ट्रेशन किए गए साथ ही किसानों के मोबाइल एवं राज किसान सुविधा ऐप को डाउनलोड करने हेतु कृषि विभाग द्वारा भी कार्रवाई की गई एवं उद्यान विभाग के अनुदानित कृषकों के दो आवेदन प्राप्त किए
फार्मर रजिस्ट्री सिविल में का सरवाड़ तहसीलदार बंटी देवी राजपूत द्वारा निरीक्षण कर किसानों को फार्मर रजिस्ट्री संबंधित उपयोगी जानकारी बताई गई एवं कार्मिकों को राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप फार्मर रजिस्ट्री कैंप में सभी विभागों के कार्मिकों को कृषक हित में मिलजुल कर कार्य करने के निर्देश दिए उच्च राजस्व कैंप में भू अभिलेख निरीक्षक महावीर प्रसाद खटीक फार्म रजिस्ट्री तहसील मास्टर ट्रेनर जगदीश प्रसाद माली ILR पटवारी लक्ष्मीनारायण जोशी, भूपेंद्र सिंह मीणा, चेतना चावला, सरपंच खुशबू धाकड़, ग्राम विकास अधिकारी मीना चौधरी, कृषि पर्यवेक्षक ममता खानपुरिया मीनू जीनगर,समाज कल्याण विभाग से घनश्याम मंडरावलिया ,चिकित्सा विभाग से मदीना बानो शिक्षा विभाग से सुरेंद्र सिंह भाटी ई मित्र संचालक रामनिवास बेरवा ,राहुल बैरवा तेजू राम साहू, गोपाल प्रजापत एवं पशुपालन विभाग से रमा बैरागी इत्यादि कर्मचारियों ने उक्त फार्मर रजिस्ट्री कैंप में राज कार्य को अंजाम दिया
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment