टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुमराऊ खिरिया की नई बस्ती में ग्रामीणों द्वारा बागराज माता क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिसमें शुक्रवार के दिन उद्घाटन मैच रखा गया। उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राकेश गिरी,मंडल अध्यक्ष हरीश अहिरवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण नामदेव, डॉ देवकांत शेषा मौजूद रहे। इस दौरान समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया।
इसके साथ ही पूर्व विधायक राकेश गिरी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के ही द्वारा ऐसे टूर्नामेंटो का आयोजन किया जाता है और गांव में रह रहे प्रतिभाओं को ऐसे टूर्नामेंट में खेलना का मौका दिया जाता है।
इसके अलावा पूर्व विधायक राकेश गिरी ने शासकीय हाई स्कूल खिरिया में शिक्षकों और स्कूल में शिक्षा ले रहे बच्चों से से भी मुलाकात की एवं उनसे शिक्षा के बारे में बातचीत की इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि आप बड़ी मेहनत और लगन से स्कूल में पड़े अगर कोई भी दिक्कत या परेशानी आती है तो मुझे बताएं मैं आप लोगों के लिए एवं आप लोगों की शिक्षा के लिए सदैव खड़ा हूं। इसलिए आप सभी खूब पढ़िए और खूब आगे बढ़े और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीण जनों की समस्याओं को भी सुना एवं समस्याओं का निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया।
इस अवसर विनोद दीक्षित,रेशु यादव, महिमा, कमलेश, इस्लाम, मौसम, शिवम, अरुण, अभिषेक, संजय, आकाश, विक्रम, ओम सहित समिति के अनेक सदस्य एवं ग्रामीण जनपद कार्य मौजूद रहे।
सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment