- Share
- सरवाड पुलिस द्वारा कस्बे में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान&url=https://policewala.org.in/?p=40631" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- सरवाड पुलिस द्वारा कस्बे में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान https://policewala.org.in/?p=40631" target="_blank" rel="nofollow">
सरवाड़/अजमेर
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा के निर्देशानुसार सरवाड़ पुलिस व अजमेर मुख्यालय से आई विशेष टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जाकर दरगाह परिसर सरवाड़ व दरगाह के आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे संदिग्ध लोगों की धर पकड़ की गई और उनसे उनकी पहचान के संबंध में विस्तृत रूप से पूछताछ की गई
विशेष अभियान के दौरान थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस थाना सरवाड़ की टीम हेड कांस्टेबल मोहनलाल, कांस्टेबल राजकिरण, कमलेश, अर्जुन, वीरेंद्र, सत्यवीर व एमबीसी का जाप्ता तथा जिला मुख्यालय से आई हुई विशेष टीम साथ रही, इस दौरान करीब 50 – 60 संदिग्ध व्यक्तियों से उनकी पहचान के संबंध में पूछताछ की गई
साथ ही सरवाड़ थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने आम नागरिकों से यह अपील की गई कि वह अपने मकान में नौकर या किराएदार रखने से पूर्व उसका सत्यापन जरूर करावे
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment