इंदौर मध्य प्रदेश
सायबर अपराधों से जुड़े सवाल-जवाब के जरिये, किया सायबर जागरूक बनने के लिए प्रेरित ।
इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस आयुक्त नागरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता कार्यक्रमों को लगातार निरंतर रूप से किया जा रहा है।
उक्त सेफ क्लिक अभियान के तहत आज 08.02.25 अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर श्री राजेश दंडोतिया टीम के साथ एक्रोपोलिस कॉलेज द्वारा आयोजित सायबर सिक्योरिटी पर पैनल डिस्कशन में पहुँचे।
जिसमे वहां उपस्थित करीब 200 प्रोफेसर्स व स्टाफ के साथ पैनल डिस्कशन कर वर्तमान समय के विभिन्न सायबर फ्रॉड के तरीकों व उनसे बचने के लिए ध्यान रखने वाली बातों पर चर्चा की गईं।
इस दौरान एक्रोपोलिस लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल सुश्री गीतांजली चन्द्रा द्वारा सभी की ओर से कई सवाल भी किये गए, जिनका विभिन्न केस स्टडी के आधार पर एडीश्नल डीसीपी ने जवाब देकर, सभी को जागरूक करने का प्रयास किया।
साथ ही पुलिस टीम ने सभी को सायबर सुरक्षा संबंधी पम्पलेट्स भी वितरित कर सायबर जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment