Policewala
Home Policewala मोहन कुमारी ने जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में किया सघन दौरा और माँ दुर्गा की अर्चना कर की क्षेत्र के लोगों के लिये मंगल कामना।
Policewala

मोहन कुमारी ने जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में किया सघन दौरा और माँ दुर्गा की अर्चना कर की क्षेत्र के लोगों के लिये मंगल कामना।

जैजेपुर

कल दिनांक 07/10/2024 को प्रसिद्ध मोहन कुमारी प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ छत्तीसगढ़,
जिला महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा सक्ती,
जनपद सदस्य बम्हनीडीह ने जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के विभिन्न स्थानों में जाकर विराजित जगतजननी मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की । इस दौरान उन्होंने सभी ग्रामों के ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं से बात कर उनका न सिर्फ़ कुशलक्षेम जाना बल्कि उनकी समस्याओं का भी जायज़ा लिया ।


इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के बीच बस्ती,देवरहा, शांति चौक बसंतपुर,गणेश चौक बसंतपुर, सड़क पारा बसंतपुर, ठाकुर देव महाराज ज्योति कलश,ग्राम सेमरिया, ग्राम सिलादेही – सड़क पारा, सिलादेही – भाटापारा, शुक्ला पारा सिलादेही, बाजार पारा सिलादेही, पुरानी बस्ती बजरंग चौक सिलादेही, पुरानी बस्ती कहरापारा सिलादेही, सोनबरसा पारा सिलादेही, गढ़पारा सिलादेही, दुर्गा चौक ग्राम मौहाडीह , ग्राम गतवा में राधाकृष्ण चौक, स्कूल पारा नकटीडीह , गृह ग्राम देवरानी में जगतजननी माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का पूजन कर क्षेत्र व लोगों के विकास लिये मंगल कामनाएँ कीं। एवं वे ग्राम बिर्रा में मृत वानर राज की स्मृति में हनुमान मंदिर के भूमिपूजन तथा ग्राम बिर्रा के ठाकुर देव मोहल्ला में ज्योति कलश की स्थापना कार्यक्रम में भी शामिल हुईं।
अपने बीच अपनी मोहन कुमारी को पास पाकर ग्रामीण बहुत खुश थे । उन्होंने कहा कि हमारी मीनू दीदी हमारा हमेशा ध्यान रखती हैं और हमारी समस्याओं को दूर करने में व क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा सजग रहती हैं।

छत्तीसगढ़ ब्यूरो

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...