Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई: नक्सलियों के चार सहयोगी गिरफ्तार, पुलिस पर हमले की थी साजिश</span>
Policewala

छत्तीसगढ़ में NIA की बड़ी कार्रवाई: नक्सलियों के चार सहयोगी गिरफ्तार, पुलिस पर हमले की थी साजिश

रायपुर

छत्तीसगढ़ में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। NIA ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के चार कट्टर सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जो नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री और अन्य आपत्तिजनक सामान की आपूर्ति में शामिल थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनीश खान उर्फ अन्नू खान उर्फ अज्जू खान, अनिल कुमार नेताम, जयसिंग हिडको और रघुवीर के रूप में हुई है। ये सभी लंबे समय से नक्सली संगठन के सदस्यों को शरण देने और सहायता प्रदान करने में शामिल थे। NIA के अनुसार, इन आरोपियों ने नक्सलियों को विस्फोटक और डेटोनेटर सहित आपत्तिजनक सामग्री मुहैया कराई थी। उनका उद्देश्य कांकेर जिले के मुजालगोंडी गांव के पास पुलिस टीम पर हमला करना था। इसके साथ ही, राज्य में चुनाव बहिष्कार के आह्वान के लिए एक बैठक की योजना भी बनाई गई थी।

NIA ने इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सहयोगियों के खिलाफ कई कार्रवाइयाँ की हैं। हाल ही में, गरियाबंद जिले में दो ओवरग्राउंड नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था, और नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED को सफलतापूर्वक नष्ट किया गया था।

इसके अलावा, बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में NIA ने छापा मारकर एक महिला समेत दो नक्सल सहयोगियों को हिरासत में लिया था, जिनके पास से सिम कार्ड, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे।

नारायणपुर जिले में भी NIA ने मार्ग बाधित करने वाले कुल 35 नक्सलियों और उनके शहरी नेटवर्क के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की थी, जिसमें से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

NIA की इन कार्रवाइयों से स्पष्ट होता है कि एजेंसी नक्सलियों के शहरी नेटवर्क और उनके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। इन गिरफ्तारियों से नक्सलियों की आपूर्ति श्रृंखला को बाधित करने में मदद मिलेगी, जिससे राज्य में नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण पाने में सहायता मिलेगी।

( राजीव खरे ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और बूंदी ने खोली पोल

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और...

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)...