Policewala
Home Policewala जबलपुर में बाल संप्रेषण गृह से 8 नाबालिग फरार
Policewala

जबलपुर में बाल संप्रेषण गृह से 8 नाबालिग फरार

चौकीदार को ताला मारकर मोबाइल-चाबी छीनी; एक के पिता ने भागने में की मदद

(बाल संप्रेषण गृह के अधिकारी और पुलिस फरार नाबालिगों की तलाश कर रहे हैं)

जबलपुर गोकलपुरा स्थित बाल संप्रेषण गृह से सोमवार रात 8 नाबालिग फरार हो गए। भागने से पहले उन्होंने चौकीदार से गेट की चाबी छीनने की कोशिश की। चौकीदार को सिर पर लोहे का ताला मारकर घायल कर दिया। इसके बाद सभी छत पर पहुंचे और कूदकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी तुरंत ही रांझी थाना पुलिस और अधिकारियों को दी गई। बाल संप्रेषण गृह के अधिकारियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। फरार नाबालिगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक नाबालिग के पिता ने मेन रोड पर कार खड़ी कर रखी थी, जिससे वे फरार हो गए।

चौकीदार ने चाबी नहीं दी तो ताला मारा

चौकीदार राजेंद्र कुमार पटेल ने बताया, रात करीब 8 बजे सभी ने खाना खाया। उसके बाद अपने-अपने रूम में चले गए। देर रात मैं गेट पर बैठकर ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान 8 नाबालिग मेरे पास पहुंचे और चाबी मांगने लगे। मैंने उन्हें समझाया और कमरे में जाने को कहा।
इस बीच उन्होंने मेरे सिर पर ताले से वार कर दिया। फिर छत के दरवाजे की चाबी छीनी और ऊपर का दरवाजा खोलकर छत के रास्ते से फरार हो गए। मेरा मोबाइल भी छीनकर ले गए।

नाबालिग ने किया था पिता को फोन

जानकारी के मुताबिक फरार होने से पहले एक नाबालिग ने चौकीदार के मोबाइल से अपने पिता को फोन किया था। उसने पिता को बताया कि वह लोग बाल संप्रेषण गृह से फरार हो गए हैं। इसके बाद नाबालिग आरोपी के पिता ने मेन रोड पर अपनी कार खड़ी कर रखी थी। माना जा रहा है कि फरार आरोपियों को कार से ले जाया गया है।

फरार सभी नाबालिग आरोपी आदतन अपराधी

बाल संप्रेषण गृह से फरा सभी नाबालिग 17 से साढ़े 17 साल के हैं। करीब 15 दिन पहले ही जबलपुर पुलिस ने फरार तीन से चार लड़कों को अवैध पिस्तौल लेकर घूमने, मारपीट करने के आरोप में पकड़कर बाल न्यायालय में पेश किया था। जिसके बाद इन्हें बाल संप्रेषण भेजा गया था। बताया जा रहा है कि फरार हुए सभी नाबालिग आदतन अपराधी हैं, जो इससे पहले भी कई बार बाल संप्रेषण गृह में आ चुके हैं।

ऋषिकेश मेश्राम जबलपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोपालपुर प्रभारी प्राचार्य को हटाया गया

खबर का असर कटनी मध्य प्रदेश ढीमरखेड़ा। ज्ञात है कि तहसील क्षेत्र...

आपने यह कहावत सुनी होगी कि भूखे पेट न होय भजन गोपाला

आपने यह कहावत सुनी होगी कि भूखे पेट न होय भजन गोपाला,...

बसंत पंचमी पर सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ विद्यारंभ संस्कार

चंदेरी –बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां शारदा के अवतरण दिवस...