Policewala
Home क्षेत्रीय खबर <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">मृतक के परिजनों के लिए चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत</span>
क्षेत्रीय खबर

मृतक के परिजनों के लिए चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

नारायणपुर, 31 जनवरी 2025

राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशन में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादूर पंचभाई द्वारा पीड़ित परिवार के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत दी गई है। मृतिका इतवारिन बाई, पति शम्भु पोटाई, निवासी ग्राम केरलापाल की मृत्यु 07 सितम्बर 2024 को नाला में डूबने के कारण, मृतिका धनमत, पति माहरू, निवासी ग्राम बोरण्ड की मृत्यु 21 सितम्बर 2024 को तालाब के पानी में डुबने और मृतिका नकरी पोयाम, पति स्व. पुसूराम पोयाम, निवासी ग्राम जाटलूर की मृत्यु 27 अक्टूबर 2024 को सर्प काटने के कारण हुई थी। मृतिका इतवारिन के निकटतम वारिस पति शम्भु पोटाई, धनमत के निकटतम वारिस पुत्र राजलाल तथा नकरी के निकटतम वारिस पुत्र मुराराम पोयाम हेतु 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान तहसीलदार नारायणपुर को राशि बैंक ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर कराने निर्देशित किया गया हैं।

( बस्तर ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

रायपुर : आबकारी टीम रायपुर द्वारा वाहन सहित 47 बल्क लीटर अवैध मदिरा  जब्त

आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL)  आर संगीता , कलेक्टर रायपुर  गौरव...