डिंडौरी मध्यप्रदेश
डिडोरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किसलपुरी के बाजार टोला में स्थापित भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा को आसामाजिक तत्वों ने 30 जनवरी 2025 की रात्रि में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस निंदनीय कृत्य से न केवल आदिवासी समाज में, बल्कि संपूर्ण जिले में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
गौरतलब है कि यह प्रतिमा आदिवासी समाज की आस्था और सम्मान का प्रतीक है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती एवं बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचते हैं। प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना सिर्फ एक मूर्ति पर हमला नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के गौरव और संपूर्ण जिले के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है।
प्रशासन जल्द कार्रवाई करे, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
इस घटना से आक्रोशित समाजजनों ने कोतवाली थाना पहुंचकर कड़ी शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि प्रशासन तत्काल दोषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई करे।
यदि पुलिस प्रशासन इस गंभीर अपराध पर तत्काल और सख्त कदम नहीं उठाता, तो पूरा आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। यह केवल एक समुदाय की नहीं, बल्कि न्याय और कानून-व्यवस्था की भी लड़ाई है। प्रशासन को यह समझना होगा कि ऐसे कृत्यों को अनदेखा करना समाज में अशांति और असंतोष को बढ़ावा देगा।
आदिवासी समाज की स्पष्ट चेतावनी है कि दोषियों पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई हो, अन्यथा जन आंदोलन के लिए तैयार रहे प्रशासन।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment