छत्तीसगढ़
रायपुर 30 जनवरी 2025
नवयुग और ज्ञानभारती हायर सेकेंडरी स्कूल, हीरापुर में एक विशेष ट्रैफिक जागरूकता क्लास का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकगण ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
यह ट्रैफिक क्लास ट्रैफिक टीचर टी.के भोई और सुरक्षित भव: फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. संदीप धुप्पड़ द्वारा लिया गया। उनके द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्व, ट्रैफिक नियमों के पालन और सुरक्षित वाहन संचालन की आदतों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया के बारे में सभी को अवगत किया ।।
इस जागरूकता सत्र में नवयुग विद्यालय की डायरेक्टर प्राची और ज्ञान भारती हायर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर दिवाकर चंद्राकर रहे। साथ ही रायपुर ट्रैफिक विभाग से सहदेव वर्मा और संस्था से प्रदीप लोहड़ी एवं पल्लवी शामिल रही ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को सड़क पर चलने और वाहन चलाने के दौरान सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही ICE कार्ड यानी इन केस का इमरजेंसी कार्ड निशुल्क बाटा गया एवं उसकी महत्व भी बताई गई ।
इस कार्यक्रम का न केवल सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का उद्देश्य था बल्कि स्कूल के बच्चों में जीवन की भागदौड़ पर ट्रैफिक सुरक्षा के महत्व को बढ़ावा था । जिसका आज यह अत्यंत सफल आयोजन रहा।
( राजीव खरे ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़)
Leave a comment