Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">गरियाबंद में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन: 20 से ज़्यादा नक्सली ढेर, 2 जवान घायल; अमित शाह बोले- “नक्सलवाद का अंत करीब”</span>
Policewala

गरियाबंद में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन: 20 से ज़्यादा नक्सली ढेर, 2 जवान घायल; अमित शाह बोले- “नक्सलवाद का अंत करीब”

 

गरियाबंद 22 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच तीन दिनों तक चला बड़ा ऑपरेशन समाप्त हो गया। इस अभियान में सुरक्षाबलों ने 20 से भी दें नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ रुपये का इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) बालकृष्ण और उसके 25 साथी शामिल हैं।

इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली, लेकिन मुठभेड़ के दौरान दो जवान घायल हो गए।20 जनवरी को, एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के एक जवान को पैर में गोली लगने के बाद रायपुर एयरलिफ्ट किया गया। जबकि 21 जनवरी को, एसओजी नुआपाड़ा का एक और जवान घायल हुआ, जिसे रायपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति सामान्य बताई है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों के शव रायपुर के मेकाहारा अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे। इनमें 6 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं।

गरियाबंद के अलावा छत्तीसगढ़ के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर और नारायणपुर जिले लंबे समय से नक्सली गतिविधियों से प्रभावित रहे हैं। इन इलाकों में घने जंगल और दुर्गम इलाके नक्सलियों के छिपने और रणनीति बनाने में सहायक होते हैं। पर राज्य में विष्णुदेव सरकार आने के बाद से मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के निर्देशों पर सुरक्षाबलों की लगातार दबिश बढ़ती जा रही है और एक के बाद एक सफल ऑपरेशन की वजह से नक्सलियों में घबराकर फैल रही है। हाल में ही नारायणपुर जिले में 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वालों में कुतुल एरिया कमेटी के इंटेलिजेंस प्रभारी दिलीप ध्रुवा भी शामिल है।

ऑपरेशन की सफलता पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा, “देश में नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।” उन्होंने घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऑपरेशन की सफलता पर सुरक्षाबलों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह सफलता नक्सलियों के खात्मे की दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।”

गरियाबंद ऑपरेशन ने यह साबित कर दिया है कि नक्सलवाद अब कमजोर पड़ रहा है। 27 नक्सलियों का मारा जाना और 8 का सरेंडर करना यह दिखाता है कि सुरक्षाबलों की रणनीति और सरकार की पुनर्वास योजनाएं प्रभावी हो रही हैं। घायल जवानों की बहादुरी और सुरक्षाबलों की रणनीति ने छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है।

( राजीव खरे ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़ )

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...