फिरोजाबाद
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शिव प्रताप सिंह सिसौदिया भारतीय किसान यूनियन शिव के आदेश पर एवं रश्मि सिंह राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री एवं प्रभारी तथा हाजी राहत अली खान एडवोकेट की सहमति से अछनेरा की मशहूर एवं जानी मानी हस्ती * जावेश अहमद को ब्लाक अध्यक्ष अछनेरा* घौषित किया तथा आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास जताया कि उनके मनोनयन से तथा निर्देशन में संगठन को मजबूती मिलेगी और संगठन का जनाधार बढेगा । राष्ट्रीय प्रमुख महामंत्री एवं प्रभारी रश्मि सिंह राष्ट्रीय महामंत्री हाजी राहत अली खान एडवोकेट जिला अध्यक्ष मैनपुरी नीरज गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष अछनेरा जावेश अहमद महानगर अध्यक्ष फिरोजाबाद मौहम्मद अली मीडिया प्रभारी सायमा खान शान उद्दीन अरशद अली ने खुशी जताई है
रिपोर्ट एम के शर्मा फिरोजाबाद
भवदीय हाजी राहत अली खान एडवोकेट
Leave a comment