गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस फोर्स ग्रामीणों को समझा रही है। यह पूरा मामला कुआकोंडा थाना के श्यामगिरी गांव का है।”
“छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में धर्म परिवर्तन को लेकर फिर से तनाव बढ़ गया है। जहां ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों की पिटाई कर दी। इसके बाद गांव में मामला शांत कराने पहुंची पुलिस फोर्स को ग्रामीणों ने गांव से बाहर कर दिया। गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस फोर्स ग्रामीणों को समझा रही है। यह पूरा मामला कुआकोंडा थाना के श्यामगिरी गांव का है”।
“जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना के श्यामगिरि गांव का यह पूरा मामला है। जहां गांव के करीब 10 परिवार के लोगों ने धर्म परिवर्तिन कर लिया। इन सभी लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इन्हें वापस अपने धर्म में आने के लिए दबाव बनाया। जब ये नहीं माने तो ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट कर दी। इसकी सूचना मिलने पर गांव में पुलिस फोर्स पहुंची थी।”
“धर्म परिवर्तन करने वाले परिवारों से ग्रामीण बार-बार अपने धर्म में वापस आने के लिए कह रहे थे। उक्त परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की बात नहीं मानी और धर्म में वापसी नहीं की। इस पर गांव के लोगों ने एक बैठक आयोजित की थी। इसमें सभी को बुलाया गया था। जहां चर्चा के दौरान मामला बिगड़ गया। इस पर धर्म परिवर्तित लोगों के साथ गांव के लोगों ने हाथापाई कर दी”
हरिहर सिंह ठाकुर पुलिस वाला न्यूज जगदलपुर
Leave a comment