Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">इंदौर पुलिस का साइबर अपराधों, सुरक्षित यातायात व नशे के विरुद्ध जागरूकता के लिए अभिनव प्रयास।</span>
Policewala

इंदौर पुलिस का साइबर अपराधों, सुरक्षित यातायात व नशे के विरुद्ध जागरूकता के लिए अभिनव प्रयास।

इंदौर मध्य प्रदेश

इंदौर पुलिस द्वारा किया गया शहर के प्रमुख सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ बैठक का आयोजन।

पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा इसके संबंध में सामाजिक जनचेतना लाने में, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से सहभागिता करने का किया आह्वान।

इंदौर- दिनांक 12 दिसंबर 2024- साइबर अपराधों, महिला अपराधों, यातायात नियमों व नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर शहर के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ एक मीटिंग का आयोजन आज दिनांक 12.12.24 को पोलिश आयुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया ।

उक्त बैठक में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में , अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) नगरीय इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव, अति.पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सीमा अलावा, अति.पुलिस उपायुक्त (क्राइम) राजेश दंडोतिया, अति.पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) प्रियंका डुडवे सहित इंदौर शहर के प्रमुख सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, ब्लॉगर, कंटेंट राइटर, एफएम रेडियो जॉकी, साइबर एक्सपर्ट आदि उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह ने सभी का इंदौर पुलिस की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि, साइबर अपराधों, महिला अपराध, यातायात नियमों का उल्लंघन व अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस व सरकारी एजेंसीज कार्यवाही तो कर ही रही है परंतु इन पर रोकथाम सामाजिक जागरूकता से ही संभव है और इसके लिए हम सभी की सहभागिता की आवश्यकता है ।
इस उद्देश्य से ही आप सभी को एकत्रित किया है, आप सभी की सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता के बीच पहुंच है, और इसी के द्वारा आप सभी के सहयोग से, इंदौर पुलिस वर्तमान के साइबर अपराधों, महिला अपराधों, यातायात नियमों व नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जनजागृति लाने का प्रयास करना चाह रही है। और समाज हित मे किये जा रहे इस कार्य मे आप सभी का पूर्ण सहयोग मिलेगा, ये विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि, आप सभी के साथ से स्वच्छता की तरह साइबर सिक्योरिटी व सामाजिक जन जागरूकता में भी हम इंदौर को नंबर 1 बनाने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान एडीश्नल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने साइबर जागरूकता आदि हेतु सभी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, इंदौर पुलिस के साथ किस प्रकार कार्य करेंगे व उनसे क्या अपेक्षाएं एवं जिम्मेदारी रहेगी आदि बातों पर चर्चा की।

एडिशनल कमिश्नर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद करते हुए कहा कि, हमें मिलकर समाज मे आई इन बुराइयों को खत्म करना है, इसके लिए आप तो हमारा सहयोग कर ही रहे है, यदि इसके संबंध में किसी सहायता की आवश्यकता है तो इंदौर पुलिस हमेशा उपलब्ध है।

बैठक में सभी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने भी अपनी बात रखी और कहा कि सामाजिक जनचेतना के इस कार्य मे वे हमेशा इंदौर पुलिस के साथ है ये आश्वासन भी दिया गया।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...