Policewala
Home Policewala भारत की नशा मुक्ति अभियान योजना
Policewala

भारत की नशा मुक्ति अभियान योजना

फिरोजाबाद

उलेमा हजरत व पुलिस प्रशासन ने विशाल मीटिंग करके क्षेत्र के लोगों को जागरुक किया

मोमिन नगर थाना रसूलपुर क्षेत्र फिरोजाबाद में भारत की नशा मुक्ति अभियान योजना के तहत एक कार्यक्रम उलेमा हजरत व पुलिस प्रशासन के साथ एक विशाल मीटिंग करके क्षेत्र के लोगों को जागरुक करते हुए कहा के नशे के खिलाफ एकजुट होकर हम सब मिलकर दानव रूपी नशे का खात्मा करेंगे,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदोरिया, सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया, रामगढ़ थाना प्रभारी संजीव दुबे, रसूलपुर क्राइम इंस्पेक्टर हारून खान, के साथ खास बात यह रही के सभी धर्म के धर्म गुरु शिक्षाविद, व्यापार मंडल सामाजिक जिम्मेदार इस कार्यक्रम में मौजूद रहे,सिख धर्म गुरु हेड गुरुद्वारा ज्ञानी करनैल सिंह, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी, शिक्षाविद डॉ,मयंक भटनागर, मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तनवीर उल कादरी, हाफिज रफीउद्दीन, हाफिज अरशद रजवी, हिकमत उल्ला खान, मौजूद रहे,
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदोरिया ने कहा के दानव रूपी नशा जो हमारे समाज में पैर पसार रहा है और उनके भविष्य को खराब कर रहा है जिससे परिवार के परिवार नष्ट हो रहे हैं सिगरेट चरस स्मैक इंजेक्शन शराब या गोली का नशा करने से आर्थिक शरीर से कमजोर होते हैं अंत में नशा इंसान की जान लेकर ही रहता है इसलिए लिए हम सब मिलकर नशे के खिलाफ एकजुट होकर अपने-अपने मोहल्ले क्षेत्र गली में अपने नौजवानों और बच्चों को जागरूक करें,
सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने कहा के हमारे समाज में नशा हमारे नौजवान और बच्चों के भविष्य भविष्य और स्वास्थ्य खिलवाड़ हो रहा है,नशे से दूर रहे,
सिख धर्म गुरु ज्ञानी करनैल सिंह ने कहा के वाहेगुरु, ईश्वर,अल्लाह ने हर तरह के नशे के लिए मना करा है क्योंकि नशा शरीर के साथ-साथ पूरे परिवार को नष्ट कर देता है,
व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी ने कहा कि हमारा मजदूर भाई दिन भर आग में जलकर मेहनत करके मजदूरी लेकर जब वापस आता है तो वह उसे पैसे से शराब या कोई भी नशा करता है तो अपने परिवार को बर्बाद कर देता है,
शिक्षा की डॉक्टर मयंक भटनागर ने कहा कि आजकल के बच्चे नौजवान नशे के आदि होते जा रहे हैं बच्चे अपने बसतो में सिगरेट और नशे के समान स्कूल में भी रखकर लाने लगे हैं टीचर के साथ बच्चों के परिवार वालों की ज्यादा जिम्मेदारी होती है, क्योंकि बच्चा घर मोहल्ले मां-बाप के साथ ज्यादा टाइम बीताता है तो परिजनों की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होती है


कि अपने बच्चों को देखें कि वह क्या-क्या है हमारे बच्चे नशे की लत मैं तो नहीं पढ़ रहे हैं,
धर्मगुरु मौलाना तनवीर उल कादरी, हाफिज रफीउद्दीन कादरी, कहा कि इस्लाम मैं नशा हर तरह से हराम करार किया है किसी भी तरह के नाश करने के बाद नहा तो उसकी नमाज होती है ना ही उसकी दुआ कबूल है
हाफिज अरशद रजवी करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा के यह समाज नाश करने वालों को बहुत ही गंदी नजर से देखा जाता है,
पहले तो आप पान मसाला खाकर लाल लाल मसाले को थूकता है
फिर जब यह पान मसाले बीमारी बन जाते है तो फिर खून को थूकता है
फिर घर में पैसा हो या ना हो परिवार में बीवी बच्चे भाई बाजार में दवा लेने भागते हैं पर नशा जान लेकर ही रहता है,
इसलिए नशे जैसी बुरी लत से बचे,
नशा मुक्ति कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक मौलाना अजीम रजा ने आए हुए मेहमानों का बुके देकर, मटर माला, गुलाब की माला, शाल पहनकर, मोमेंटो शील्ड देकर इस्तकबाल किया,
मुख्य रूप से ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदोरिया, सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया,
रामगढ़ थाना प्रभारी संजीव दुबे, रसूलपुर क्राइम इंस्पेक्टर हारून खान,
सिख धर्म गुरु हेड ज्ञानी करनैल सिंह ,
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तनवीर उल कादरी, हाफिज रफीउद्दीन कादरी, हाफिज अरशद रजवी,
उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी,
शिक्षाविद डॉ मयंक भटनागर,
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान,
हाफिज नाजिम, हाफिज जीशान, सदर अशरफ राजा, हसीन अख्तर खजांची, नायब सदर अरमान, नायाब सेक्रेटरी राशिद , शरीफ, अरमान, फुरकान रजा, अफसर, आबिद, आदि लोग मौजूद रहे,

रिपोर्ट-एम के शर्मा फिरोजाबाद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

विश्व में सेमीकंडक्टर युद्ध: अमेरिका, जापान का चीन पर कड़ा रुख़ और भारत की संभावनाएं

सेमीकंडक्टर आधुनिक तकनीक का दिल है। स्मार्टफोन, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक वाहन, 5G नेटवर्क...

कोठारी कॉलेज में लगी इंदौर पुलिस की सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों की पाठशाला

इंदौर मध्य प्रदेश डीसीपी क्राइम ने स्टूडेंट्स  को साइबर अपराधों की जानकारी...

सिख धर्म गुरूओं के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

इंदौर मध्य प्रदेश गुरसिंघ सभा के प्रधान सहित सिख समाज का प्रतिनिधि...