धार, मध्यप्रदेश
बिरसा मुंडा जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने के उपलक्ष में गांव के पटेल, तड़वी, चौकीदार, वृष्टि, जन का सम्मेलन रविवार को मानडेम जीराबाद में संपन्न हुआ जिसमें सभी अपने-अपने गाँव में अलग-अलग रीति रिवाज, संस्कृति, देवी देवताओं की, पूजा पाठ विधि विधान से सभी तडवी, पटेल, पुजारा, द्वारा गांव की रीति रिवाज परंपरा संस्कृति के ऊपर प्रकाश डाला..
जिसमें मुख्य अतिथि रामप्रकाश जी मछार, द्वारा अपने-अपने गाँव में अपने परंपरागत वेशभूषा पहनकर डोल मादल के साथ बड़े धूमधाम के साथ व आगामी कार्य करने के लिए योजना बनाई गई. इस पर मार्गदर्शन दिया गया, कृष्ण पाल चौहान, रवि जमरा, केदार सिंह जामोद, संचालन ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंगार ने किया एँव आभार राजेश गेहलोत ने व्यक्त किया ।
रिपोर्ट अजय लछेटा
Leave a comment