बनखेड़ी,नर्मदापुरम, मप्र।
बनखेड़ी नगर के समीपस्त ग्राम वाचावानी में आयोजित रामलीला मंचन के आठवें दिन रामलीला मंचन में हुआ सीताहरण।रामलीला मंचन के आठवें दिन रामलीला की शुरुआत गणेश स्तुति से हुई।रामलीला अशोक वाटिका में रावण सीता संवाद, सीता हनुमान भेंट, अशोक वाटिका हनुमान द्वारा तहस नहस, मेघनाद हनुमान युद्ध, रावण हनुमान संवाद, लंका दहन, हनुमान का सीता से विदा मांगना तक मंचित की गई।
ज्ञात हो की ग्राम बाचावानी में परंपरागत पिछले कई वर्षों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस वर्ष भी रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जा रहा है रामलीला के महंत भगवान दास पटेल ने बताया रामलीला कलाकारों में मुख्य रूप से बटन पटेल, हेमराज पटेल, विष्णु बड़कुर, शेखर पटेल, संतोष पटेल,नरेश पटेल, कृष्ण कुमार मेहरा, मुंशी सराठे,छोटे पटेल,कृष्णा पटेल एवं ग्राम वासियों के सहयोग श्री रामलीला का मंचन किया जाता है।
रिपोर्ट-रवि देजवार।
Leave a comment