नार्को हेल्पलाइन पर प्राप्त सूचना पर, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराएं 02 आरोपी

0


इंदौर मध्यप्रदेश
दोनो आरोपीयो के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा पर आर्म्स एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के तहत कुल 02 अपराध किए पंजीबद्ध ।

आरोपी सुनील के कब्जे से 01 अवैध फायर आर्म्स ( पिस्टल), एवं आरोपी राजेश के कब्जे से 02 kg अवैध भांग की बरामद।

आदतन आरोपी राजेश के विरूद्ध 15 एवं आरोपी सुनील के विरुद्ध 05 अपराध पहले से है पंजीबद्ध ।

इंदौर – पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त एवं अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा शहर में अवैध हथियार एवं अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा व थानों की टीमों को निर्देशित किया गया हैं।

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार मादक पदार्थ तस्कर एवं अवैध हथियार रखने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे *क्राइम ब्रांच को नार्को हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध परदेशीपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से भांग की तस्करी कर रहे हैं एवं अवैध हथियार रखे है सूचना पर क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना परदेशीपुरा पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम राजेश ठाकुर निवासी परदेशीपुरा इंदौर का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेते उसके पास से 02 kg सूखी अवैध भांग मिलीं जिसके संबंध में पूछते कोई संतोषजनक जवाब नही दिया।

आरोपी राजेश का अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते पाया कि आरोपी पर थाना परदेशीपुरा, थाना सराफा में आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट, घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे कुल 15 अपराध पहले से है पंजीबद्ध।

इसी तरह क्राइम ब्रांच की सूचना पर थाना परदेशीपुरा के साथ संयुक्त कार्यवाही में परदेशीपुरा क्षेत्र में वारदात करने की नियत से घूमते हुए आरोपी (1).सुनील चौकसे निवासी परदेशीपुरा इंदौर को पकड़ा व तलाशी लेते आरोपी के पास से एक पिस्टल मिली, जिसके संबंध में पूछते कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया गया।

आरोपी सुनील का अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते, आरोपी पर थाना परदेशीपुरा में आबकारी अधिनियम, मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे कुल 05 अपराध पहले से है पंजीबद्ध हैं।


पुलिस द्वारा आदतन आरोपी सुनील के कब्जे से 01 अवैध फायर आर्म्स (देसी पिस्टल)जप्त कर 25 आर्म्स एक्ट का अपराध एवं आदतन आरोपी राजेश के कब्जे से 02 kg अवैध भांग जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत् थाना परदेशीपुरा में अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट संजय वर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here