मैहर में 10 मई को होगा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

0

संविधान बचाओ संविधान बचाओ

मैहर मध्य प्रदेश

मैहर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार संविधान बचाओ अभियान के तहत 10 मई को जिला कांग्रेस ने जिला स्तरीय रैली का आवाहन किया है जिला कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेश घई ने जानकारी देते हुए बताया कि देश एवं प्रदेश की तानाशाही सरकार संविधान पर लगातार हमला कर रही है य़ह चिंता का विषय है केंद्रीय जांच एजेंसियो का लगातार विपक्षी नेताओं को डराने धमकाने के लिए दुरूपयोग किया जा रहा है देश प्रदेश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी चिंता का विषय है इन सब विषयों को लेकर मैहर जिले की जनता को जागरूक करने व सरकार की विफल नीतियों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए आगामी 10 मई 2025 को सुबह 12:00 कटनी रोड स्थित बारात घर में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया है जिसमें जिले भर के सभी बिंगो, प्रकोष्ठों, पूर्व ,वर्तमान पंचायती राज ,नगरी निकाय के जनप्रतिनिधियों, ब्लॉक ब्लॉक अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिले के प्रभारी ,सह प्रभारी अमरपाटन, सतना के विधायक व सम्मानित नेता गणों की उपस्थिति में यह रैली संपन्न होगी
कार्यक्रम स्थल. कटनी रोड बारात घर दिनांक.10 मई दिन शनिवार समय समय. सुबह 12:00 बजे

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here