Policewala
Home Policewala विधिक न्यायालय  जबलपुर की शरण पहुंची मृतक रंजना गौड की बहिन मरणोपरांत न्याय दिलाने कु. रंजीता
Policewala

विधिक न्यायालय  जबलपुर की शरण पहुंची मृतक रंजना गौड की बहिन मरणोपरांत न्याय दिलाने कु. रंजीता

मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश

यह संपूर्ण मामला दहेज लोभी परिवार का है कुमारी रंजीत टोडर का कहना है कि उसकी बहन मृतक रंजना गौड निवासी करियाखेडा (जबेरा) का विवाह सहदेव गौड निवासी नेगुवां ( रीठी) मे हिंदू रीति रिवाज से 2017 में हुआ ! मृतक रंजना गौड का विवाह नाना- नानी ने किया नगदी 2 लाख एवं माता-पिता ने नगदी एक लाख एवं संपूर्ण गृहस्थी का सामान दिया !
शादी के कुछ दिन के पश्चात पति एवं ससुराल वालों के द्वारा परेशान किया जाने लगा मृतक रंजना गौड
को निरंतर परेशान किया जाने लगा ₹200000 एवं एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर या विवाद बढ़ता गया कहां सुनी होने लगी ! गाली गलौज के साथ मारपीट होने लगी! मृतक ने अपने नाना नानी माता-पिता परिवार वालों को बताया कि मेरे पति के द्वारा, सास ,ससुर, नंद परेशान किया जाता हे! लड़की के मां-बाप ने समझौता कर लड़की को ससुराल भेज दिया उसे समय लड़की 7 माह के गर्व से थी ससुराल में पति के द्वारा पत्नी को पिता गया और पति ने पत्नी को पेट में लात मार दी लात मारने से गर्भ की थैली फट गई और रंजना की मृत्यु हो गई ससुराल पक्ष ने इस घटना को दबाते हुए रंजना के एक पुत्र जो वर्तमान में 18 माह का है, जिसकी संपूर्ण देखभाल रंजना की छोटी बहन कुमारी रंजीता कर रही है! बच्चा मौसी के पास पल रहा है ! घटना के समय पिता ने एक स्टांप पर लिखा कि बच्चों का पालन पोषण उसकी मौसी या नाना नानी कर सकते हैं मेरे द्वारा मेरे अधिकार की जो भी संपत्ति है मैं अपने पुत्र के नाम दर्ज कर दूंगा इस प्रकार आपसी समझौते के तहत मामला शांत हो गया परंतु पिता के द्वारा अब पुत्र को भी करने की साजिश रची जा रही है ताकि संपत्ति ना देने पड़े, इस संबंध में मौसी के द्वारा मुकेश परिहार (सचिव) से मदद मागी! उनकी सहायता से मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ग्राम प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा नरीला मझौली के माध्यम से खण्ड पीठ सदस्य पी. एल. व्ही जिला विधिक न्यायालय  जबलपुर की शरण पहुंची ! यहां उनका पूर्ण आश्वासन दिया गया की आपको न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा कुमारी रंजीता को विधिक न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है कि उसे न्याय प्राप्त होगा !

रिपोर्ट – दीपक कुमार साहू

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

फिरोजाबाद में पैदल मार्च व ड्रोन कैमरों से सतर्क निगरानी

फिरोजाबाद फिरोजाबाद में कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर मिश्रित आबादी वाले...

प्राण प्रतिष्ठा से पहले नगर भ्रमण पर निकली मातारानी की शोभायात्रा

चंदेरी   ऐतिहासिक नगरी चंदेरी में सभी हिन्दू समाजो के अलग अलग...