26यूनिट हुआ रक्तदान
चंदेरी-राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर सिविल अस्पताल चंदेरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।उपस्थित लोगों को संवोधित करते हुए सी एम एच ओ नीरज छारी ने कहा की 1 अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य रक्तदाताओं को स्वेच्छा से और नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने रक्तदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। आपातकालीन सर्जरी, रक्त रोगों जैसे थैलेसीमिया, रक्त कैंसर और सड़क दुर्घटना पीड़ितों और आघात के मामलों में रक्त की आवश्यकता होती है। सही समय पर रक्त की उपलब्धता से कई अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। इस तरह के आयोजन न केवल रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं, बल्कि समाज में मानवीय सेवा की भावना को भी मजबूत करते हैं।शिविर में तीन महिलाओं सहित तेईस पुरुषों ने रक्तदान किया।शिविर में प्रमुख रुप से सी एम एच ओ डॉ नीरज छारी, तहसीलदार दिलीप दरोगा, ,वरिष्ठ पत्रकार उमेश श्रोत्रिय, सी बी एम ओ डॉ प्रशांत दुबे ,बी पी एम विशाल यादव,बी सी एम गीता यादव , बी ए एम संजीव कोली, डी ई ओ नीरज शर्मा एवं अनुविभागीय कार्यालय चंदेरी के अधिकारी ,कर्मचारी,पटवारी,ओर अन्य नागरिकों की अहम भूमिका रही।
Leave a comment