आज प्राणपुर स्थित पी.एम. श्री स्कूल में एक विशेष पर्यावरणीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, चंदेरी शाखा के तत्वावधान में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, स्कूल के शिक्षकों, छात्रों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वृक्षारोपण के दौरान फलदार और छायादार पेड़ लगाए गए, जिससे स्कूल परिसर में हरियाली और सुंदरता का वातावरण बनेगा। यह पहल न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि विद्यार्थियों में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि यह वृक्षारोपण अभियान बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत आयोजित किया गया है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा। स्कूल के प्राचार्य श्री लतीफ खा पठान ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ छात्रों को प्रकृति से जोड़ने और पर्यावरण के महत्व को समझाने में सहायक सिद्ध होंगी।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों और शिक्षकों ने अपने स्तर पर वृक्षों की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में में मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक भगवती प्रसाद शर्मा एड.राघवेंद्र सिंह सेंगर , प्रशान्त जी , शिक्षक करीम खान विनोद सिकरवार , जेदी खा सहित अन्य उपस्थित रहे !!
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment