Policewala
Home Policewala उज्जैन के निर्भय और पराक्रमी एडिशनल एसपी नितेश भार्गव
Policewala

उज्जैन के निर्भय और पराक्रमी एडिशनल एसपी नितेश भार्गव

उज्जैन – उज्जैन के निर्भय और पराक्रमी एडिशनल एसपी नितेश भार्गव द्वारा खुलेआम लूट कर रहे दो अपराधियों से संघर्ष में हाथ फैक्चर हो जाने के बाद भी दोनों को अकेले ही दबोच लिया गया।

गत 28 सितंबर 2024 की रात्रि के समय उज्जैन शहर के पराक्रमी पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी नितेश भार्गव जब मोहन नगर चौराहा उज्जैन से जा रहे थे तब एक व्यक्ति से मारपीट एवं लूट कर रहे दो अपराधियों को देखकर पीड़ित व्यक्ति को बचाने के लिए अकेले ही अपराधियों से भीड़ गए और बड़ी ही निडरता के साथ कुछ ही देर में दोनों अपराधियों को अकेले ही पकड़ लिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार 1 अपराधी को तो घटनास्थल पर ही पकड़ लिया और दूसरे अपराधी को पकड़ने के लिए भार्गव साहब 2 किलोमीटर तक दौड़ गए। इसी बीच स्कूटर से टकराकर जमीन पर गिर भी गए । हाथ में गंभीर चोट आने के बाद भी चीते की तरह तेज दौड़कर दूसरे अपराधी कोई पकड़ लिया। दुर्भाग्यवश इस संघर्ष में भार्गव साहब का एक हाथ फैक्चर हो गया है। पुलिस विभाग में नितेश भार्गव की छवि एक न्याय प्रिय अधिकारी की है। अपनी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के लिए श्री भार्गव को जाना जाता है। अपनी जान की परवाह न करते हुए अपराधियो को जिस बहादुरी से श्री भार्गव ने पकड़ा है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम ही होगी। महाकाल जी की नगरी में सेवा देने वाले इस बहादुर पराक्रमी अधिकारी को बाबा महाकाल जी शीघ्र स्वस्थ्य करें ऐसी बाबा महाकाल जी से प्रार्थना है।

रिपोर्ट – कपिल वर्मा उज्जैन

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...