Policewala
Home Policewala वाराणसी में हॉस्टल संचालक से मांगी गई रंगदारी, बोले-5 लाख बिरला हॉस्टल पहुंचा दो, वरना मार देंगे गोली,
Policewala

वाराणसी में हॉस्टल संचालक से मांगी गई रंगदारी, बोले-5 लाख बिरला हॉस्टल पहुंचा दो, वरना मार देंगे गोली,

वाराणसी

वाराणसी में हॉस्टल संचालक से मांगी गई रंगदारी, बोले-5 लाख बिरला हॉस्टल पहुंचा दो, वरना मार देंगे गोली,

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में गर्ल्स हॉस्टल चलने वाले निखिल कुमार सिंह ने 5 लाख रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि ऐसा न करने पर मनबढ़ों नें हॉस्टल आकर गोली मारने की धमकी दी है, फिलहाल पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

रश्मि नगर कॉलोनी में चलाते हैं हॉस्टल

पुलिस को दी गई तहरीर में विश्वनाथपुर थाना बड़ागांव वाराणसी के रहने वाले निखिल कुमार सिंह ने बताया कि वह लंका थाना क्षेत्र के रश्मि नगर में गर्ल्स हॉस्टल संचालित करते हैं। किराए का मकान लेकर वह गर्ल्स हॉस्टल चला रहे हैं। इसमें दूर दराज की लड़कियां रहती हैं।
24 अगस्त की शाम मनबढों ने यहां आकर सबसे पहले गाली गलौज की। जिसमें दर्शित पांडे, रवि प्रताप यादव, प्रशांत यादव, रौनक मिश्रा और एक अज्ञात व्यक्ति मुंह पर गमछा लपेटे हुए मेरे हॉस्टल पर आए और मुझे पूछने लगे। जब मैं नहीं दिखा तो गाली गलौज करते हुए वहां से वापस चले गए।
फिर कुछ देर बाद वह लोग वापस आए और मैंने पूछा क्या हुआ तो दर्शित बोला कि तुम बहुत पैसा कमा रहे हो ₹5 लाख बिरला हॉस्टल पहुंचा देना और समय-समय पर 50 हजार रुपए दे देना वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहना तुम्हें गोली मार दी जाएगी।
निखिल के अनुसार वह सभी 6-7 की संख्या में थे जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो सभी मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

इस मामले में लंका थाना प्रभारी शिवाकांत ने बताया निखिल की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद और एक अज्ञात पर BNS की धारा 191(2)308(2)352,351(2) में मुकदमा दर्ज किया है, सीसीटीवी की सहायता से युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

प्रभुपाल चौहान 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...

गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में

साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला 3 इंजन सरकार कमीशन की सरकार...

छिंदवाड़ा पुलिस )रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात!

📱 ₹44.75 लाख मूल्य के 251 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को...

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...