समाचार
जगदलपुर 30 अगस्त 2024/ संचालक संचालनालय कोष-लेखा एवं पेंशन के निर्देशानुसार 29 एवं 30 अगस्त को बस्तर जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को पुरानी पेंशन लागू होने के फलस्वरूप सेवानिवृत्ति सहित मृत्यु एवं अशक्तता के पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के स्थापना शाखा के वरिष्ठ कर्मचारियों को विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला के दौरान ईडब्ल्यूआर समायोजन, पेंशन के लंबित प्रकरण निराकरण, ईआरएम से लंबित प्रकरण का निराकरण, ओपीएस के तहत सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लंबित प्रकरण के निराकरण हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी संयुक्त संचालक कोष-लेखा एवं पेंशन श्री कमलेश रायस्त,वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय सोनवानी उपसंचालक कोष-लेखा एवं पेंशन भारती कोर्राम एवं सहायक संचालक सरिता तारिनी देवांगन के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यशाला में सहायक कोषालय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाग, ममता ध्रुव और कोष-लेखा एवं पेंशन कार्यालय तथा जिला कोषालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस वाला न्यूज़ बस्तर संभाग रिपोर्टर
Leave a comment