Policewala
Home Policewala सूनी दुकानो के शटर तोडकर चोरी करने वाली पारदी गैंग की 3 महिला नकबजनों को किया गिरफ्तार ।
Policewala

सूनी दुकानो के शटर तोडकर चोरी करने वाली पारदी गैंग की 3 महिला नकबजनों को किया गिरफ्तार ।

भोपाल
महिला चोरों से करीब 01 लाख रूपये कीमती मशरूका जप्त ।
• कबाड बिनने वाली बनकर करती थी दुकान की रैकी, फिर देती थी घटना को अंजाम।
• आरोपिया द्वारा पहले तोडे दुकान के सीसीटीव्ही कैमरे फिर शटर तोड की चोरी।
            भोपाल नगरीय क्षेत्र मे संपत्ति संबंधी अपराधों में अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त  हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में घटना संज्ञान में आते ही पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्रीमति श्रद्धा तिवारी एवं अति.पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग श्री अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व मे गठित टीम ने 03 पारदी महिला नकबजनो को गिरफ्तार कर उनसे दुकान के शटर तोडकर चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुये, चोरी हुआ लगभग 01 लाख रुपये का मशरूका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 04/08/24 को फरियादी बैभव सिंह पिता हरेन्द्र सिंह उम्र 28 साल निवासी संतोषी विहार कालोनी अयोध्या नगर भोपाल की रिपोर्ट की गई थी कि उनकी  दुकान के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपियों द्वारा  इलेक्ट्रानिक सामान,सहित लगभग 1 लाख रुपये के मसरुका चोरी कर ले गये है। उक्त सूचना पर थाना हाजा में अप.क्र. 321/2024 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त नकबजनी की घटना को गंभीरता लेते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्रीमति श्रद्धा तिवारी तथा अति. पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह मुजाल्दे द्वारा उक्त प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मसरुका बरामदगी हेतु सख्त निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के पालन में सहायक पुलिस आयुक्त अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश लिल्हारे के नेतृत्व में विवेचना अधिकारी सहित गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये विभिन्न तकनीकि तथा अतकनीकि साक्ष्यों एवं सुरागों के जरिये 03 पारदी महिला चोर चिह्नित किया गया तथा मुखबीर की मदद से पकडकर पुछताछ की गई। पुलिस पुछताछ पर बमुस्किल तीनो महिला आरोपियो द्वारा घटना स्वीकार कर घटना में चोरी किया मसरुका बरामद कराया। तीनो आरोपी महिला नकबजन द्वारा स्वीकार किया गया कि घटना दिनांक को सुबह करीब 5 बजे तीनो महिलाओं ने फरियादी की दुकान के शटर का ताला तोडकर दुकान में घुसकर दुकान में रखे बैटरी, युपीएस सहित लगभग 1 लाख रुपये कीमती इलेक्ट्रानिक सामान चोरी किया था।
जब्त सामान-  6 नग एमरोन कंपनी की बैट्री युपीएस, 16 नग एलईडी स्ट्रीट लाइट, कापर वायर, एवं बस बायर के 7 नगर कुल कीमती लगभग 01 लाख रूपये ।
गिरफ्तार महिला आरोपी-
1- बिमल उर्फ रोहित्ना पारदी पति अमित पारदी, पिता धरमराज पारदी उम्र 20 साल निवासी गली नं. 2 ऐहसान नगर करौद थाना  निशातपुरा भोपाल
2-  निरंजना पारदी पति राजेश पारदी उम्र 23 साल निवासी गली नं. 4 ऐहसान नगर करौद थाना निशातपुरा भोपाल
3-  करीना पारदी पति अबैन पारदी उम्र 20 साल निवासी गली नं. 5 ऐहसान नगर करौद थाना निशातपुरा भोपाल
(उक्त तीनों महिला आरोपियान अशिक्षित है तथा कचरा बिनने का काम करती है)
 महत्वपूर्ण भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे, सउनि संजय कुमार चौवे, सउनि सचिन बेडरे,  प्र.आर. 2928 धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र.आर. बृजेश सिंह, आर. 62 आदित्य यादव, आर. जीवन सिंह, आर. मनमोहन मेहरा म.प्र.आर. 1706 रोशनी जैन, म.आर. वीणा चतुर्बेदी, म.आर. अपर्णा कटारे का सराहनीय योगदान रहा ।
रिपोर्ट -प्रखर दुबे भोपाल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...