Policewala
Home Policewala गोमांस खाने वाले कर रहे आपस मे युद्ध, गोरक्षक ही रहेंगे शांति से:- कैलाश विजयवर्गीय
Policewala

गोमांस खाने वाले कर रहे आपस मे युद्ध, गोरक्षक ही रहेंगे शांति से:- कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर मध्य प्रदेश

इंदौर। विश्व में जो देश आपस में लड़ रहे हैं, वहां के लोग गो मांस का सेवन करते हैं, वे कभी शांति से नहीं बैठ सकते, गो रक्षक ही शांति से रह सकते हैं और वो लगातार शक्तिशाली हो रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गो रक्षक है, इस वजह से हमारा देश भी लगातार शक्तिशाली होता जा रहा है। यह बात भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने लाल बाग में ग्वाल संत स्वामी गोपालानंद सरस्वती की गो कथा के दौरान कही। यह कथा श्री अन्नपूर्णा क्षेत्र माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित करवाई गई है। इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना के समय गो पालन करने वालों को कोरोना नहीं हुआ। गाय पर हाथ फेरने से हर तरह का तनाव दूर हो जाता है। मैं जब भी तनाव में होता हूं तो पितृ पर्वत पर सबसे पहले गो शाला में जाकर गायों से दुलार करता हूं और मेरा पूरा तनाव छूमंतर हो जाता है। उसके पीछे बहुत बड़ा विज्ञान है। गो सेवा आज की आवश्यकता है और जहां भी गाय का अपमान होगा वहां से शांति गायब हो जाएगी।
इसके अलावा विजयवर्गीय शुक्रवार को और भी कार्यक्रम में शामिल हुए। छावनी अनाज मंडी में डॉ मनोज मोहन शास्त्री की भागवत कथा में शमीक हुए इस कथा सुन रहे लोगो की मांग पर भजन भी गाए। मंच का संचालन कर रहे व्यापारी ने बताया कि हम सब व्यापारियों को जो भी समस्या आती है, भाई साहब के पास जाने पर सभी समस्याएं दूर हो जाती है। अभी मंडी टैक्स में जो छूट मिली है, वह भी भाई साहब के प्रयासों की वजह से ही मिल सकी है। इसके बाद 60 फ़ीट रोड पर श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ नवरत्न धाम जैन मंदिर, रतनबाग में चातुर्मास कर रही सभी 8 साध्वियों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद किला मैदान रोड पर जैसवाल समाज की धर्मशाला में डॉक्टर्स सम्मेलन में शामिल हुए। यहाँ हमास पर निशाना साधा, कांग्रेस को आतंकियों का समर्थक बताते हुए कहा कि कांग्रेसी कुर्सी के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करते है। कुर्सी के लिए आतंकियों का समर्थन करते है। इसके अलावा विजयवर्गीय सर्व मराठी भाषी समाज के प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। समाजजन के निवेदन पर भजन गाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा राजनीति में सुचिता का ध्यान रखा है। मुझे काम और विकास करने का शौक है। क्षेत्र में विकास की बहुत संभावना है। ऐसी कोई समस्या नहीं बचेगी जिसका मैं समाधान नहीं करू। इसके साथ ही हँसदास मठ में श्री प्रजापत समाज इंदौर द्वारा आयोजित माँ श्रीयादे जन्मोत्सव कार्यक्रम, नरसिंह वाटिका में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के महासम्मेलन, श्री टेकचंद धर्मशाला दामोदर नगर में अखिल दामोदर जूना गुजराती दर्जी समाज का सम्मेलन, बाबाश्री गार्डन में कुमावत समाज के मिलन समारोह एवं भजन संध्या में पहुंचे, यहाँ मंत्री तुलसी सिलावट भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय के भजनो पर महिलाए जमकर थिरकी।

रिपोर्ट- अनिल भंडारी

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...

गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में

साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला 3 इंजन सरकार कमीशन की सरकार...

छिंदवाड़ा पुलिस )रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात!

📱 ₹44.75 लाख मूल्य के 251 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को...

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...