- Share
- बेटमा में नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाले डॉक्टर को पुलिस ने भागने से पहले पकड़ा&url=https://policewala.org.in/?p=34115" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- बेटमा में नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाले डॉक्टर को पुलिस ने भागने से पहले पकड़ा https://policewala.org.in/?p=34115" target="_blank" rel="nofollow">
देपालपुर
बेटमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग को चर्म रोग की शिकायत हुई थी और वह इलाज के लिए सागोर कुटी रोड स्थित एक चिकित्सक के पास गई। चिकित्सक, डॉ. मुकेश, ने युवती को अंदर रूम में इलाज के लिए ले गए और इलाज के दौरान नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें की। इस घटना के बाद नाबालिग ने चिल्लाकर रूम से बाहर निकलकर अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। माता-पिता ने तुरंत थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान हिन्दूवादी संगठन के सदस्य भी बेटमा थाना पहुंच गए और उन्होंने भी मामले में हस्तक्षेप किया। सूत्रों के अनुसार, डॉ. मुकेश इंदौर से बाहर जाने की कोशिश में विमानतल पहुंच रहे थे, लेकिन जानकारी मिलने पर एरोड्रम पुलिस ने उन्हें बाहर जाने से रोका और बेटमा पुलिस को सूचित किया। बेटमा पुलिस ने इस मामले की जानकारी देने में थोड़ी आनाकानी की, लेकिन अंततः डॉ. मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना ने नगर में काफी सुर्खियां बटोरी और समाज में आक्रोश का माहौल बना।
रिपोर्ट – सोमिल मेहता देपालपुर
Leave a comment