Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">टीकमगढ़ में गूंजे भारत माता के जयघोष:स्कूली बच्चों, प्रशासनिक अधिकारी और रहवासियों के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा</span>
Policewala

टीकमगढ़ में गूंजे भारत माता के जयघोष:स्कूली बच्चों, प्रशासनिक अधिकारी और रहवासियों के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश

टीकमगढ़ हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। नजरबाग परिसर में स्कूली बच्चों के साथ अधिकारी एकत्रित हुए। इस मौके पर कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी रोहित काशवानी और भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने की शपथ दिलाई। इसके बाद शहर में यात्रा निकाली गई।

कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा हर जन के

हृदय में तिरंगा हो।
जिले वासियों को भी अपने-अपने घरों में तिरंगा लहराने के लिए प्रेरित किया जाए।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के समस्त स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी केन्द्रों में तिरंगा यात्रा निकालने के निर्देश दिए।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इसके पहले प्रत्येक घर में तिरंगा झंडा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा।
आज नजरबाग ग्राउंड में स्कूली बच्चों को अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद शहर की प्रमुख सड़कों से होते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया।
नजरबाग से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई। इसके बाद सैल सागर चौराहा, मिश्रा तिराहा, नजाई रोड, कटरा बाजार, स्टेट बैंक चौराहा, गांधी चौराहा होते हुए नजरबाग में यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में शामिल स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए निकले।

सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सिलौंडी में जैन मंदिरों दशलक्षण पर्व में अवसर पर विविध आयोजन हो रहे

सिलौंडी में जैन मंदिरों दशलक्षण पर्व में अवसर पर विविध आयोजन हो...

थाना अयोध्यानगर जोन-02 पुलिस की शराब तस्कर पर कडी कार्यवाही –

थाना अयोध्यानगर जोन-02 पुलिस की शराब तस्कर पर कडी कार्यवाही – सुखीसेवनिया...

दो लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत 34 (1) में मामला दर्ज किया

दो लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत 34 (1) में मामला...

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट ठगी पर क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्यवाही

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट ठगी पर क्राइम ब्रांच इंदौर की बड़ी कार्यवाही इंदौर मध्य...